<no title>

45 फिट नीचे मिला शव*


जी हाँ ! यह सच है। जौनपुर जनपद के बक्शा क्षेत्र में जागनपुर गांव की है यह घटना।


जागनपुर गांव में रविवार को अरूण कुमार यादव की 45 वर्षीया पत्नी श्रीमती हीरावती देवी सुबह 6 बजे भैंस दूह कर दूध को घर में रखकर बाहर को निकल रहीं थी। सीढ़ी से दो कदम आगे बढ़ते ही हीरावती जमीन में धंसने लगीं।


यह देख उनकी पुत्री काजल ने उन्हे खींचना चाहा, लेकिन वह सफल न हो सकी और हीरावती जमीन धंसती चली गयीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने 8 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हीरावती को 45 फिट नीचे से निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 


*बताया जाता है कि हीरावती के दरवाजे के सामने पहले कुंआ था, जिसे उसके परिवार वालों ने करीब 40 साल पहले पाट दिया*