जी०डी०ए० ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कैंट थाना क्षेत्र के पैडलेगंज चौराहे से बेतियाहाता तक में चलाया अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
बिना नक्शे के बनाई गई कम्पलेक्सो,हॉस्पिटलों पर की कार्यवाही और दुकानों को कराया बंद,सख्त चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द से जल्द कम्पलेक्सो व हॉस्पिटलों का नक्शा जीडीए से नही बनवाया गया तो बिना नक्शे के चल रही कम्पलेक्सो, हॉस्पिटलों को किया जायेगा सील।स्थानीय दुकानदारों ने जीडीए पर लगाया भेदभाव का लगाया आरोप