खुराफाती हिरासत मे

गोरखपुर--गोरखपुर पुलिस ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार इलाके में वर्दीधारियों को गाली देने के मामले में दो को किया गिरफ्तार।
क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।
हेलमेट न पहनने पर कार सवारों ने दी थी बाइक सवार पुलिस वालो भद्दी भद्दी गालिया।
नशे में युवको ने अपने को एक चैनेल और एक राजनीतिक दल का बताकर दी थी गालियां।
 सीओ क्राइम ने किया खुलासा।
गाड़ी व विडिओ बनाकर वायरल करने वाला मोबाइल बरामद,
2 गिरफ्तार 3अन्य की हो रही तलाश।
 एसएसपी ने मामले को लिया था गंभीरता से।
सीसीटीवी में कैद हुई थी करतूत।
बीते 8 सितम्बर को गोरखनाथ क्षेत्र के धर्मशाला का था मामला