संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय व्यक्ति का पानी में डूब कर मृत्यु
बाईस अक्टूबर को तय किया था लडकी की शादी
खजनी बांसगांव थाना क्षेत्र बढ़नी गांव के बाहर नहर पर बनी पुलिया से नीचे गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई|
सुबह 6:00 बजे के आसपास बढ़नी गांव का शिवानंद यादव उम्र 50 वर्ष जो बांसगांव थाने का चौकीदार भी है खेत देखने के लिए पुलिया के पास जा रहा था| तभी देखा एक व्यक्ति की लाश पुलिया के नीचे पानी में तैर रही है| चौकीदार ने इसकी सूचना कोतवाल बांसगांव प्रमोद कुमार त्रिपाठी को दिया प्रमोद कुमार त्रिपाठी मोटरसाइकिल से ही घटनास्थल पर पहुंच गए देखते ही देखते आसपास गांव के सैकड़ों लोग पुलिया पर जमा हो गए बढ़नी गांव के दो-चार लोगों के सहयोग से पानी में तैर रहे व्यक्ति को बाहर निकाला गया|
पता चला कलवारी माफी गांव का जमुना प्रसाद शर्मा पुत्र स्वर्गीय फौजदार शर्मा थाना बांसगांव के रहने वाले हैं|बढ़नी गांव के सटा कलवारी माफी गांव है गांव वालों की भीड़ लग गई परिवार वाले भी मौके पहुंचे मृतक की पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था मृतक शराब का भी सेवन करता था मृतक जमुना शर्मा ड्राइवरी करता था खजनी से बासगांव वाले रोड पर और बांसगांव से मालनपार रोड पर जीप चला कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था|
मृतक के तीन बच्चे दो लड़कियां थी मृतक के बड़े लड़के की शादी हो गई थी मृतक की बड़ी लड़की की शादी तय हुई थी 22 अक्टूबर को शादी होने वाली थी
मृतक शर्मा रोज की तरह गाड़ी चला कर बढ़नी चौराहे पर सब्जी लेकर गांव के रास्ते से अपने घर कलवारी जा रहा था कलवारी गांव के अत्यधिक लोग बाजार करने के लिए बढ़नी चौराहे पर आते हैं|
मृतक भी बढ़नी के रास्ते अपने घर कलवारी माफी जाता था शाम को समय मृतक पुलिया के नीचे सब्जी चप्पल रखकर बैठा था लोगों का कहना है मृतक दारू पीता था दारू के नशे में पुलिया के ऊपर से नहर में गिर गया होगा जिससे
डूब कर मृत हो गई|
कोतवाल बांसगांव द्वारा लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया|
कोतवाल बांसगांव प्रमोद त्रिपाठी का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा ।