समाचार संक्षिप्त

*सुबह 8 बजे की बड़ी ख़बरें..........*


➡लखनऊ- प्रियका गांधी का लखनऊ दौरा 14 से, 14 अक्टूबर से 3 दिन का लखनऊ दौरा, 14 से 16 अक्टूबर तक लखनऊ में प्रियंका, कांग्रेस के सभी नए पदाधिकारी बुलाए गए, नई टीम के साथ सीधे बात करेंगी प्रियंका, सलाहकार कमेटी को भी बुलाया गया है, मीटिंग में काम का बंटवारा करेंगी प्रियंका।


➡लखनऊ- महिला का गला रेत कर फेंका, लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, घायल महिला का नाम सीमा सोनी, गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ हमला, किसी परिचित ने ही किया हमला, पुलिस आरोपि की तलाश में जुटी, थाना गोसाईगंज क्षेत्र का मामला।


➡लखनऊ- ओला-उबर से परेशान एयरपोर्ट अथॉरिटी, जेसीबी से अपनी जमीन खुदवाई, चिल्लावां गांव और वीआईपी रोड का मामला, खाली पड़ी जमीन पर खड़ी हो रही थी गाड़ियां, ओला-उबर टैक्सी ड्राइवरों को अल्टीमेटम, पार्किंग में ही गाड़ी लगाने का अल्टीमेटम।


➡लखनऊ- रियल सनशाइन इंडिया फैब्रिक निवेशकों से ठगी, सनशाइन लेदर कंपनी के निवेशकों से ठगी, 2014 में इटावा जिले में कार्यरत रही कंपनियां, कम्पनियों ने निवेशकों के लाखों हड़पे, पीड़ित निवेशकों के बयान दर्ज कर जांच करेगी, EOW करेगी मामले की जांच।


➡लखनऊ- लखनऊ में ताबड़तोड़ फायरिंग, रोवर्स रेस्टोरेंट के मालिक पर फायरिंग, दोस्ती के विवाद में चली गोलिया, रोवर्स रेस्टोरेंट के मालिक पर कार सवार बदमाशों ने किया हमला, रोवर्स मालिक बाल-बाल बचा, हज़रतगंज थाना क्षेत्र का मामला।


➡बस्ती- कबीर तिवारी की हत्या का मामला, सरकारी बसों-चौकी में हुई थी तोड़फोड़, एडीजी जोन ने दो थानेदारों को लाइन हाजिर, एसओ नगर-वाल्टरगंज थाने के एसओ लाइन हाजिर, मौके से भागे थे दोनों एसओ-दोनों को हटाया गया, मृतक के परिवार की तहरीर पर 6 पर केस दर्ज।


➡शामली- ट्रक के पीछे फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस ने रस्सी को काटकर शव उतारा, इंडस्ट्रीज एरिया में खड़े ट्रक पर मिला शव, ट्रक परिचालक का बताया जा रहा शव, कैराना कोतवाली के पानीपत खटीमा मार्ग की घटना।


➡इटावा- रामलीला समापन समारोह में शिवपाल पहुंचे, पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर दिया बयान, आरोपी इस्पेक्टर पर कड़ी कार्रवाई, अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे शिवपाल, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे, अखिलेश यादव पर सवाल पूछने पर भड़के, कहा मै दूसरो की बात करता अपनी करता हूं।


➡बाराबंकी- पुलिस द्वारा गोकशी मामले में गिरफ्तारी, युवक के मेडिकल पर अड़े कांग्रेसी, पीएल पुनिया ने थाने में की बैठक की, 'जैदपुर पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप', ASP-SDM-ADM मौके पर पहुंचे, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े कांग्रेसी, बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र का मामला।


➡आगरा- दो समुदाय के लोगों में विवाद, भंडारे में तेज आवाज से हुआ विवाद, भंडारे में जमकर चले लाठी-डंडे, विवाद में एक ही परिवार के 6 लोग घायल, सभी घायल अस्पताल में भर्ती, शाहगंज थाना क्षेत्र के दोरेठा का मामला।


➡आगरा- मामूली बात पर सिपाही की दबंगई, दो युवकों को जमकर सड़क पर पीटा, बाइक टकराने के बाद युवकों को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, थाना हरीपर्वत क्षेत्र के खंदारी का मामला।


➡आगरा- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगरा पहुंची, 3 दिवसीय आगरा दौरे पर रहेंगी राज्यपाल, ताजमहल,आगरा किला का दीदार करेंगी, शाम को फतेहपुर सीकरी जाएंगी राज्यपाल, शाम को सर्किट हाउस में लोगों से मिलेंगी , कल 11 बजे दीक्षांत समारोह में जाएंगी, अंबेडकर विवि के खंदारी कैंपस में आयोजन।


➡गाज़ियाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, इनामी बदमाश के गोली लगी ,अस्पताल में भर्ती, 1 तमंचा, 2 कारतूस, 1 बाईक बरामद, मसूरी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।


➡उन्नाव- CHC में दवा लेने आए युवक को पीटा, सिर पर ईंट मारकर की घायल, दबंग का पिता है वार्ड ब्वाय, युवक गंभीर हालत में सीएचसी भर्ती, बांगरमऊ नगर कोतवाली CHC का मामला।


➡गाजियाबाद- गैस टैंकर अनियत्रित होकर पलटा, हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, गैस रिसाव लगातार जारी, हादसे के बाद लगा लंबा जाम, मोदीनगर में दिल्ली मेरठ रोड की घटना।


➡देवरिया- देवरिया में स्वच्छ भारत मिशन फेल, सरकारी ऑफिसों के सामने लगे कूड़े के ढेर, खुलेआम शहर में घूम रहे हैं आवारा पशु, नगर पालिका सफाई करने में विफल, देवरिया नगर पालिका ईओ बेखबर। 


➡आगरा- एडीएम के स्टेनो पर हत्या का केस दर्ज, दहेज हत्या,महिला उत्पीड़न का केस दर्ज, एडीएम के स्टेनो है गौरव चितकारा।