संदिग्धों के खिलाफ अभियान

*ब्रेकिंग न्यूज़,*


*संदिग्धों की पहचान के लिये नौसढ़ चौकी इंचार्ज ने चलाया अभियान*


*गोरखरपुर।** गीडा थाना क्षेत्र इस्तिथ नौसढ़ चौकी इंचार्ज चंदन सिंह के  नेतृत्व में चलाये गये अभियान के तहत दक्षिणी  बहरामपुर ,बैंक ,पेट्रोल पम्प, शोरुम पर चौकी इंचार्ज द्वारा  नाम पद व  नम्बर चस्पा कर के लोगो को जागरुक किया जा रहा है कि अगर आप को कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो आप दिये गये नम्बर पर सुचना दे। जिससे उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही किया जा सके।  नौसढ़ चौकी इंचार्ज के इस अभियान से क्षेत्र के लोगो मे खुशी  का माहौल है और क्षेत्र के लोग अपने आपको को सुरक्षित महशूस कर रहे है। *