संक्षिप्त समाचार

*रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें..................*


➡दिल्ली- 2020 हज को लेकर कल बड़ी बैठक होगी, मुख्तार अब्बास नकवी कल बैठक करेंगे, मंत्रालय के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी बैठक।  


➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बयान- दिल्ली का पानी जहरीला, सभी 45 मानकों में फेल हुआ, बीआईएस जांच में बड़ा खुलासा, पानी के सभी 11 सैंपल हुए फेल-पासवान।    


➡हमीरपुर - यूपी के 5 जिलों में अवैध खनन हुआ, कोर्ट स्टे के बाद भी कराया गया खनन, 36 पट्टों पर रोक के बाद भी अवैध खनन, जनवरी 2019 से अवैध खनन चलता रहा, जनवरी से 30 जून 2019 तक खनन चला, NGT के आदेश के बाद भी अवैध खनन, हमीरपुर जिले में 25 पट्टों पर अवैध खनन, जालौन में 3,बांदा में 2 पर अवैध खनन, कानपुर देहात के 2 पट्टों पर अवैध खनन, याचिकाकर्ता अमित के केस में फैसला
, 36 पट्टों पर NGT से मिली NOC रद्द हुई, स्टे के बाद भी 6 महीने अवैध खनन कराया, पांचों जिलों के डीएम संदेह के दायरे में, आरोपी आला अफसरों पर एक्शन कब होगा ?


➡लखनऊ- भाजपा एमएलसी विद्या सागर सोनकर का बयान- गांधी जी के 150वीं जयंती पर चर्चा हुई, सतत विकास कैसे हो सदन में तय हुआ, ढाई साल के विकास कार्यों पर चर्चा हुई, देश की जनता ने पूरा सहयोग दिया है- सोनकर।    


➡लखनऊ- सुधांशु त्रिवेदी कल नामांकन करेंगे, यूपी से राज्यसभा प्रत्याशी हैं सुधांशु त्रिवेदी, अरुण जेटली की सीट पर हो रहा उपचुनाव, बीजेपी ने सुधांशु त्रिवेदी को बनाया प्रत्याशी, अरुण जेटली के निधन से खाली हुई थी सीट, इसी साल जनवरी में जेटली चुने गए थे।


➡लखनऊ- गोपालनगर डिफेंस कॉलोनी में बंदरों का आतंक, 2 बच्चों पर बंदरों ने जानलेवा हमला किया, गंभीर घायल दोनों बच्चे अस्पताल में भर्ती, पीजीआई थाना के तेलीबाग का मामला।  


➡लखनऊ- सीएम योगी सदन को सम्बोधित करेंगे, रात 10 बजे विधानसभा में बोलेंगे सीएम, संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे सीएम, रात 9.30 बजे से संयुक्त सदन चलेगा।


➡लखनऊ - पर्व और परीक्षाओं को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ में धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थान पर नहीं होगा पुतला दहन, 28 नवम्बर तक लागू रहेगी धारा 144, जिलाधिकारी लखनऊ ने जारी किया आदेश। 


➡गाजियाबाद- आज मध्य रात्रि से बंद होगी अपर गंग नहर, सिल्ट सफाई के लिए 24 घंटे बंद रहेगी नगर, गाजियाबाद, नोएडा के लोगों को नहीं मिलेगा पानी, पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों को नहीं मिलेगा पानी,  गंगाजल परियोजना से होती है पानी की सप्लाई, नगर निगम करेगी वैकल्पिक व्यवस्था।


➡हापुड़- दशहरा मेले में बार बालाएं लगा रहीं ठुमके, दशहरा मेले में धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़, संत समाज के लोगों में रोष,मेला इंचार्ज बेखबर, मेला इंचार्ज नहीं दे रहे दशहरा मेले पर ध्यान, बार बालाओं के डांस का वीडियो हुआ वायरल, नगर कोतवाली के रामलीला मैदान में का मामला।     


➡प्रयागराज- ATM कैश वैन से 1.60 करोड़ की चोरी, कैश वैन का कैश बॉक्स ATM बूथ से गायब, SBI के ATM में पैसे डालने के दौरान चोरी, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, रेलवे स्टेशन कैम्पस के सिविल लाइन की घटना।  


➡आगरा- आगरा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक खत्म,  आगरा कमिश्नर ने दिए मातहतों को निर्देश,  विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश,  बोर्ड की बैठक में लिए गए कई फैसले। 


➡बुलंदशहर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस पर पशु चोरों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में कार छोड़कर फरार, कार में पशु लेकर जा रहे थे चोर, अगौता थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़। 
  
➡मिर्जापुर- गंगा नदी में नौका संचालन पर लगी रोक, गंगा के बढ़े जलस्तर को लेकर लगी रोक, नवरात्र मेला के दौरान नौका संचालन पर रोक, नौका चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई-डीएम।


➡कानपुर- निजी कॉलेज की बस डम्फर से टकराई, बस में सवार 20 से 25 छात्र घायल, निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती, गोविन्द नगर के गुजैनी हाइवे की घटना।   


➡झांसी- संदिग्ध हालत में महिला की मौत, फांसी पर लटकता मिला महिला का शव, परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया, पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा गांव का मामला।     


➡अमेठी- बारिश के चलते घर की दीवार गिरी, बुजुर्ग गंभीर घायल,लखनऊ के लिए रेफर, जगदीशपुर क्षेत्र के बढ़ौली की है घटना।   


➡मेरठ - CRPF इंस्पेक्टर को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, पहली पत्नी की शिकायत पर इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पहली पत्नी 4 बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी की, बटालियन में इंस्पेक्टर महिला से रचाई थी शादी, 
पहली पत्नी की ओर से इंस्पेक्टर के खिलाफ कई केस। 


➡वाराणसी - बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश, सावन के दौरान आम भक्तों पर लगी थी रोक, मंदिर के कार्यपालक अधिकारी ने रोक को हटाए जाने का दिया निर्देश, अब भक्त गर्भ गृह में कर सकेंगे प्रवेश, मंदिर में रुद्राभिषेक,जलाभिषेक कर सकेंगे, नवरात्रि के पांचवें दिन शुरू की गई सुविधा।


➡मुजफ्फरनगर - सीओ विजय सिंह को घुड़सवारी करना पड़ा भारी, घुड़सवारी के दौरान घोड़े से नीचे गिरे सीओ, थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे सीओ विजय, फिल्मी स्टाइल में घोड़े पर पहुंचे थे सीओ, मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली का मामला। 


➡बिजनौर - मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर विवाद, शादी समारोह में आए भांतियों से हुआ झगड़ा, शादी समारोह में चले लात घूसे,लाठी डंडे, मारपीट में 4 लोग जख्मी, सीएचसी में भर्ती, नहटौर क्षेत्र के छापग्रान इलाके का मामला। 


➡लखीमपुर - थाने में युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, युवती के थाने में जहर खाने से मचा हड़कंप, पलिया कोतवाली पुलिस की लापरवाही दिखी, गंभीर हालत में सीएचसी में कराया भर्ती, शिकायत पर कार्रवाई न होने से थे परेशान, पलिया थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप। 


➡कानपुर - विक्की सोनी के फरार होने का मामला, आरक्षी जितेन्द्र मिश्र,आरक्षी सतेंद्र निलंबित, लापरवाही बरतने में आरक्षी सतेंद्र गिरफ्तार, विक्की सोनी पर 25 हजार का इनाम घोषित, पेशी के दौरान फरार हुआ था विक्की सोनी, एसएसपी ने सिपाहियों पर की कार्रवाई।


➡ग्रेटर नोएडा - नोएडा एक्सटेंशन की गौड़ सिटी में फायरिंग, बदमाशों ने कारोबारी के ऊपर की फायरिंग, फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, कारोबारी के कार पार्क करते समय हमला, पिस्टल लोड न होने से बची कारोबारी की जान, मौके पर एक भी गार्ड, पुलिस मौजूद नहीं थे, बिसरख थाना क्षेत्र के गौड़ सोसायटी की घटना। 


➡फर्रुखाबाद - एसपी ने किया सदर क्षेत्र में पैदल गस्त, सर्राफा व्यापारियों को CCTV लगाने के आदेश दिए, पैदल मार्च के दौरान बाइक चेकिंग अभियान, एक दर्जन बाइकों का किया चालान, दुर्गा पूजा को लेकर पैदल गस्त का आयोजन, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।