संक्षिप्त समाचार


➡लखनऊ- मायावती ने राम मंदिर को लेकर किया ट्वीट, सुनवाई के बाद के फैसले का स्वागत होगा, सभी को कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद पर सुनवाई हो रही, सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए-माया, देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्दय बना रहे, साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाना चाहिए, व्यापक जनहित,देशहित में सर्वोत्तम होगा- माया।


➡लखनऊ- कल मनाया जायेगा विजय दशमी का पर्व,ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में कल 9 बजे रावण दहन,पाकिस्तानी आतंकवाद,प्लास्टिक बैन की थीम ,विशालकाय 121 फिट रावण का होगा दहन,कुम्भकर्ण और मेघनाथ का भी होगा दहन,आनंदी बेन पटेल,कलराज मिश्र होंगे शामिल,दिनेश शर्मा,बृजेश पाठक, आशुतोष टण्डन,मेयर संयुक्ता भाटिया होंगी शामिल,राजधानी में दुर्गा पूजा की भी छाई धूम।


➡सोनभद्र- उम्भा गांव में नरसंहार का मामला, आरोपी प्रधान पक्ष की ओर से FIR के आदेश, कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, 55 नामजद,35 अज्ञात के खिलाफ FIR, केस दर्ज के लिए कोर्ट में लगाई थी गुहार, थानाध्यक्ष को FIR दर्ज करने का दिया आदेश , घोरावल थाना क्षेत्र के उम्भा गांव का मामला।


➡मिर्जापुर- बीजेपी सांसद का भतीजा गिरफ्तार, सांसद का भतीजा चोरी के मामले में अरेस्ट, ट्रकों में भरे अनाज को चोरी करता था , पुलिस की मिली भगत से करता था चोरी, सांसद का भतीजा के गिरोह में 8 लोग सक्रीय, सांसद के भतीजे को बचाने में जुटी पुलिस, देहात कोतवाली के करनपुर का मामला।


➡अमेठी- राजेश मसाला का सराहनीय कदम, सड़क हादसे में मृतकों के परिवार से मिले, पीड़ित परिवार से मिलकर 50 हजार की मदद की, राजेश मसाला पीड़ित परिवार से मिले, सांसद दीदी से मिलकर और सहयोग कराएंगे, ईलाज में मदद भी करवाएंगे-राजेश मसाला।


➡शाहजहांपुर- चिन्मयानन्द से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला, रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद है छात्रा-साथी, छात्रा ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप, छात्रा की आज वीडियो कांफ्रेसिंग से हुई पेशी, पेशी की अगली तारीख 14 अक्टूबर।


➡संतकबीरनगर- BJP विधायक के भाई सहित 4 की मौत का मामला, भाई विनय द्विदी सहित 4 की हादसे में मौत, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने जताया दुःख, हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति मिले, एक ही बाइक पर 5 लोग थे सवार, लावरवाही से 2 की हुई थी मौत।


➡मुरादाबाद- कस्टोडियन की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, विधायक ने की भू-माफियाओं की शिकायत, कस्टोडियन की जमीन कब्ज़ा करने का आरोप, पुलिस की मिलीभगत से हो रहा अवैध कार्य, SSP-DM से विधायक ने की शिकायत, शिकायत के बाद पुलिस ने रुकवाया निर्माण, विधायक के हस्तक्षेप के बाद रुका निर्माण, कुन्दरकी से सपा विधायक है हाजी रिज़वान, कुन्दरकी के संपत कुमार के भट्टे का मामला


➡गोरखपुर- सीएम योगी मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम, कल सीएम  नाथजी का करेंगे विशिष्ट पूजन, गोरक्षनाथ मन्दिर में करेंगे पूजा, सभी मंदिरों और वृक्षों की करेंगे पूजा, 4 बजे गोरखनाथ मन्दिर से शोभा यात्रा निकलेगी, मानसरोवर मन्दिर में करेंगे भगवान शंकर की पूजा, रामलीला मैदान में करेंगे रामजी का राज तिलक, 7 बजे संतों-निर्धन नरायन के साथ सहभोज, सीएम योगी मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम।


➡लखीमपुर- विधायक के प्रयास से लाभार्थियों में खुशी, प्रधान से वापस कराए घूस लिए रुपए, विधायक रोमी साहनी ने वापस कराए पैसे, एक लाख से ज्यादा की रकम वापस कराई, पीएम आवास दिलाने के नाम पर वसूली, सरकारपुर के एक दर्जन परिवारों का मामला। 


➡रामपुर- लोन दिलाने के बहाने महिला को बुलाया, रात हो जाने पर महिला को ले गया घर, घर में बंधक बनाकर किया रेप, पीड़ित महिला ने शोर मचाया, थाने जाकर आरोपी के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया केस,जेल भेजा, थाना अजीमनगर की घटना।


➡ललितपुर- एक तरफा प्यार में प्रेमी ने की वारदात, छात्रा को धारदार हथियार से किया घायल, घायल छात्रा गम्भीर हालात के अस्पताल में भर्ती, प्रेमी 2 साल से छात्रा को कर रहा था परेशान, सदर कोतवाली के नेहरू नगर का मामला।


➡कानपुर देहात- छात्रा से गांव दबंग युवक ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देकर हुआ फरार, पीड़ित छात्रा के परिजनों ने लगाई गुहार, थाना राजपुर क्षेत्र का मामला।      


➡लखीमपुर- भारत समाचार की खबर का असर, बाजार में महिला की पिटाई का मामला, खबर चलने के बाद दर्ज किया गया केस, आरोपी दबंग के खिलाफ केस दर्ज, नीमगांव पुलिस ने दर्ज किया मामला।


➡सुलतानपुर- हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल बने चौकी इंचार्ज,चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद ने किया हवन पूजन, बल्दीराय थानाक्षेत्र के देहली बाजार के चौकी इंचार्ज है खुर्शीद अहमद।    


➡बाराबंकी - नवरात्रि के आखिरी दिन हुआ कन्या भोज, 108 तो 251 तो कहीं 501 को कन्या भोज, मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़, 


--------------------------------------------------------------------------------------