संक्षिप्त समाचार

*शाम 7 बजे की बड़ी ख़बरें...................*


➡लखनऊ - कैंट विधानसभा उप चुनाव को लेकर सख्ती, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा कड़ी की, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र, 9 थाना क्षेत्र में होने वाला है उपचुनाव, 4 एसपी,6 सीओ , 61 इंस्पेक्टर,2 महिला इंस्पेक्टर।


➡कानपुर - सिटी में सक्रिय है बोलेरो चोरों का गैंग, बोलेरो खरीदने के बहाने आए चोर, चोरों ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, एफआईआर दर्ज कर पुलिस हुई मौन, नौबस्ता थाने के डब्लू ब्लॉक का मामला।


➡चित्रकूट - पिकनिक मनाने आए 2 युवक बरदहा नदी के पन्ना प्रपात में बहे, एक युवक को साथियों ने बचाया, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, दूसरा युवक लापता, तलाश में जुटी टीम, मानिकपुर थाने के मऊ गुरदरी का मामला।


➡औरैया- जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने प्रदेश में किया नाम रोशन, दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार मिलेगा, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार मिलेगा, पंचायती राज मंत्रालय ने नामित किया,23 अक्टूबर को दिल्ली में दिया जाएगा पुरस्कार, मुजफ्फरनगर के बाद औरैया को मिलेगा पुरस्कार, विकास कार्यों की धारा बहाने पर मिलेगा सम्मान। 


➡महोबा - 3 मोबाइल चोर गिरफ्तार, 15 मोबाइल, एक लैपटॉप बरामद, 2 दिन पूर्व मोबाइल शॉप में की थी चोरी, चरखारी कोतवाली के गौरहारी का मामला। 


➡मेरठ - मड़ियांव में अजगर निकलने से हड़कंप, परिवार वालों ने दी डायल 100 पर सूचना, वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा, लगभग 5 फीट लम्बा अजगर निकला, मड़ियांव के कृष्ण बिहार कॉलोनी की घटना।


➡सोनभद्र - करंट की चपेट में आने से लाइनमैन झुलसा, पोल पर बिजली सही कर रहा था लाइनमैन, अचानक सप्लाई चालू होन से हुआ हादसा, जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर, डाला क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास की घटना। 


➡बांदा - बच्चों के विवाद में 2 महिलाएं भिड़ी, एक महिला ने दूसरी महिला को पीटा, 3 लोगों के साथ मिलकर महिला को पीटा, घायल महिला जिला अस्पताल में भर्ती, बांदा के कांशीराम कॉलोनी का मामला। 


➡बागपत - विधायक के खिलाफ राजपूतों की पंचायत, बड़ौत विधायक ने युवक पर फेसबुक पर टिप्पणी करने कराया था केस, केस वापसी को लेकर की गई पंचायत, युवक ने विधायक को बताया था कमीशनखोर, शहर कोतवाली के सिसाना गांव में पंचायत।9


➡प्रतापगढ़ - चकरोड़ माप कराने गए प्रधान को महिलाओं ने पीटा फिर खदेड़ा, पुलिस टीम के सामने हुई प्रधान की पिटाई, सिपाही ने बामुश्किल प्रधान को बचाया, मानधाता के उसरापुर गावं का मामला। 
 
➡गाजियाबाद - कारोबारी को संदिग्ध हालत में लगी गोली, दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हुई मौत, खुद गोली मारने के लगाए जा रहे कयास, थाना लोनी बॉर्डर इलाके की घटना।


➡गाजियाबाद - साइबर सेल ने 2 आरोपियों को पकड़ा, पालिसी रिन्यू करने के नाम पर की ठगी, 92 लाख की ठगी करने पर कार्रवाई, कविनगर थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट, तबरेज और आदिल नाम के दो गिरफ्तार, कार और बैंक खाते में जमा 4 लाख बरामद।


➡सीतापुर - फरियाद न सुनी जाने पर जान देने का प्रयास, थाने के सामने की आत्महत्या की कोशिश, केरोसीन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास, पैसे के लेनदेन का 2 साल से चल रहा विवाद, कई बार पुलिस ने हवाहवाई फैसला कराया, खैराबाद थाने के सामने का मामला। 


➡हरदोई - दोना-पत्तल फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगाकर हत्या, 7 माह का बकाया वेतन मांगने पर हत्या, देहात कोतवाली में दर्ज की गई रिपोर्ट, शहर के न्यू सिविल लाइन का था युवक, देहात के महौलिया शिवपार का मामला।


➡फतेहपुर - प्रिंसिपल के बेटे ने की आत्महत्या, छात्र ने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, सदर के जोशियाना इलाके का मामला। 


➡गाजियाबाद - अम्ब्रोसिया बैंक्वेट हॉल की पहली मंजिल पर लगी आग, शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, लाखों का सामना जलकर राख, दमकल ने पाया आग पर काबू, इन्दिरापुरम के वैशाली की घटना।


➡उन्नाव - तेज रफ्तार लोडर ने सरैया रेलवे क्रासिंग का गेटबुम तोड़ा, OHE से टकराते बचा लोडर, अप डाउन लाइन की ट्रेनें रोकी गई, स्थानीय लोगों ने लोडर चालक को पकड़ा, RPF ने लोडर चालक को हिरासत में लिया, गेटबुम के मरम्मतीकरण को रेलकर्मी भेजे गए।


➡कुशीनगर - पिकप की टक्कर से 2 महिलाओं की मौत, एक महिला गंभीर हालत में अस्पताल रेफर, मवेशी चराने गई थी तीनों महिलाएं, पटहेरवा के लबनिया चौराहे की घटना।


➡फिरोजाबाद - 4 दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, डायल 100 के पहुंचने पर बाइक सवार दबंग पिटाई कर फरार, दक्षिण के धोबी वाली पुलिया की घटना।


➡ग्रेटर नोएडा - ग्रेटर नोएडा पुलिस का सराहनीय कार्य, 2 महीने से लापता विदेशी छात्र को परिवार से मिलवाया, 6 दिन के अथक प्रयास के बाद सफलता, परिजनों का पता लगाकर मिलवाया, ग्रेनो पुलिस में नेपाल पुलिस से संपर्क किया, परिवार को ग्रेनो बुलवाकर सकुशल किया सुपुर्द, जारचा पुलिस को 6 दिन पहले मिला था छात्र, दिमागी रूप से कमजोर नेपाली छात्र मिला था।


➡ग्रेटर नोएडा - शाहबेरी संघर्ष समिति का ऐलान, भूख हड़ताल का किया ऐलान, 11 अक्टूबर को बायर्स करेंगे भूख हड़ताल, प्राधिकरण के खिलाफ करेंगे भूख हड़ताल, शाहबेरी में आगे की रणनीति के लिए बायर्स की बैठक। 


➡बरेली - पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 7 बदमाशों को किया अरेस्ट, 49 हजार कैश, मोबाइल, तमंचे बरामद, गोली लगने से 4 बदमाश हुए घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, भुता और फरीदपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़। 


➡प्रतापगढ़ - स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला काबिल CMS, गैर अनुभवी हाथों में दे दिया CMS का चार्ज, जिला अस्पताल में ढूंढे नहीं मिल रहे CMS, कई डॉक्टरों ने पद लेने से किया इनकार, निजी फायदे के चलते नहीं लेते चार्ज, सीनियर डॉक्टरों को नही चाहिए CMS पद.


➡ग्रेटर नोएडा - नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में घुसकर जबरन किया था दुष्कर्म, जारचा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।


➡मुजफ्फरनगर -  गश्त के दौरान 2 बदमाशों को दबोचा, आसिफ, अमजद अरेस्ट किए गए, बदमाशों से 2 तमंचे, 6 कारतूस बरामद, भौराकलां थाना पुलिस को मिली सफलता।


➡मेरठ - नाबालिग युवती की गला रेतकर हत्या, शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान, हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका शव, कल रात से गायब थी नाबालिक युवती, परतापुर के नूर नगर इलाके में मिला शव। 


➡गोंडा - टेढ़ी नदी में नहाते समय युवक पानी में डूबा, युवक को डूबता देख दूसरे ने भी लगाई छलांग, दोनों को डूबता देख तीसरे ने एक की बचाई जान, नदी में डूबे एक युवक का अब तक पता नहीं, तरबगंज थाने के घांचां बढई पुरवा का मामला। 


➡बिजनौर - पुरानी रंजिश में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, जमकर हुआ पथराव, चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों के 6 लोग घायल, CHC में भर्ती, गांव में भारी फोर्स तैनात, स्थिति नियंत्रण में, थाना नहटौर के जिरोठि इलाके का मामला। 


➡कुशीनगर - अनियंत्रित पिकप ने ली 3 महिलाओं की जान, पिकप की टक्कर से 3 महिलाओं की मौत, मवेशी चराने गई महिलाओं पर चढ़ी पिकप, पटहेरवा के लबनिया चौराहे के पास की घटना।