अमेठी के डीएम हिरासत में


                 लखनऊ : अमेठी के ज़िलाधिकारी प्रशांत शर्मा को अदालत ने हिरासत में लेने का हुक्म दिया। प्रशांत शर्मा को कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट करने के जुर्म में जज सीडी सिंह ने दी सज़ा।
              कड़ी नाराजगी जताते हुए जज ने भरी अदालत में 5 बजे तक ज़िलाधिकारी अमेठी को कोर्ट में ही कस्टडी में खड़े रहने के लिए कहा। एक वरिष्ठ महिला आईएएसअफसर के दामाद हैं प्रशांत शर्मा।