दरोगा ने फांसी लगाई


              लखनऊ:पारा के बादल खेड़ा में डायल 112 में तैनात सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने फांसी लगा कर जान दी। पत्नी से झगड़े के बाद दारोगा ने लगाई थी फांसी। बताया जा रहा है कि आये दिन दोनों में विवाद होता रहता था,कुछ दिन पहले भी पत्नी से विवाद के बाद दरोगा ने किया था आत्महत्या का प्रयास।