गोरखपुर: हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में एक युवक का गुप्तांग काट कर फेक देने की घटना से हड़कम्प मच गया,युवक को गम्भीर दशा में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घटनास्थल हरपुर बुदहट क्षेत्र मदारिया और सिंधवलिया के बीच पुलिया के पास बताया गया ,आरोप है चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया। महुली थाना क्षेत्र मोलना पुर निवासी पीड़ित शैलेश गुप्ता के अनुसार खजनी क्षेत्र सतुआभार की ओर से तगादा वसुली कर के जा रहा था। हरपुर बुदहट क्षेत्र मदारिया के पास चार लड़को ने मारपीट करके मेरा गुप्तांग काट कर फेंक दिया। कुछ राहगीरों की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहाँ डाक्टरो ने गम्भीर देख केजीयमसी लखनऊ रेफर कर दिये।पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।
गुप्तांग काट कर अलग कर दिया