हाईटेंशन लाइन के चपेट में आकर बच्चे की मौत


             गोरखपुर : बिजली निगम की लापरवाही गुरुवार सुबह सामने आई खोराबार क्षेत्र के सूबा बाजार दयानन्द इंटर कालेज के समीप में सड़क पर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर नौ साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, गुरुवार सुबह स्कूल जा रहा नौ साल के एक बच्चे का पैर सड़क पर गिरे हाईटेंशन तार पर पड़ गया। बच्चा मौके पर ही झुलस गया। उसकी मौत हो गई। गुस्साई भीड़ और बच्चे के परिवारजनों ने सूबा बाजार में गोरखपुर - देवरिया मार्ग बंद किया व थाने पहुंचकर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।