*मुख्यमंत्री का एक और प्रहार,यूपी के प्रधान मुख्य वन संरक्षक पर गिरी गाज*
UPPCF पवन कुमार किये गए सस्पेंड, सीएम ने UPPCF को किया सस्पेंड। सोनभद्र मामले में वन विभाग की जमीन में हेरफेर करने पर हुई कार्रवाई। गोरखपुर गोरखपुर समेत प्रदेश के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में एक अभियान चलाकर 2020 व 21 की ग्राम ग्राम पंचायत विकास योजना 30 दिसंबर तक तैयार करनी होगी इसके लिए प्रत्येक गांव में कम से कम 2 खुली बैठकें आयोजित की जाएंगी पहली बैठक में गांव के लिए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा होगी तो दूसरी बैठक में ग्रामीणों के सामने विकास कार्यों की योजना पर मोहर लगेगी ग्रामीण ही आवश्यकता के मुताबिक यह निश्चित करेंगे कि आवास शौचालय सड़क नालियां तालाब सहित अन्य विकास कितना मात्रा किस प्रायकता में होगी यह बात आयुक्त सभागार में संयुक्त विकास आयुक्त उग्रसेन पांडे ने कहा है कि गांव के चौमुखी विकास के लिए आवश्यक है कि गांव के सभी लोग मिलकर कार्य करें