गोरखपुर,,
पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत इस्लामपुर के पंचायत भवन परिसर में 09 दिस म्बर को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कलाम फाउंडेशन और सोशल इंपावरमेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान मे किया जा रहा है। इस कैंप मे संगम आई हास्पिटल की टीम आँखों की जांच और दवा वितरण करेगी, दाँत और मुख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरपी यादव, स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिभा जायसवाल, एमडी मेडिसिन डॉक्टर नीरज पांडे, आयुष हास्पिटल आदि अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
कैंप में निशुल्क जाँच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। आसपास के 15-20 गाँवों के लोग शामिल होगे। वहीं कैप मे जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान और सम्मानित व्यक्ति उपस्थित होगें। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इसके बाद अन्य गाँवों मे भी इस प्रकार के कैप आयोजित किए जाएंगे। आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। इंसेफेलाइटिस मरीजों का विशेष परीक्षण किया जायेगा। सभी से सहयोग की अपील है। आप स्वयं आगे आकर कुछ सहयोग और जिम्मेदारी ले। आपके छोटे प्रयास से कई लोगों की जिन्दगी संवर सकती है। आपका इंतजार रहेगा।