समाचार संक्षिप्त

 


➡लखनऊ- कल से लापता लड़की की लाश मिली, बाग में संदिग्ध हालत में लाश मिली, घर वालों को पुलिस ने लौटा दिया था, तहरीर लेकर कोई कार्रवाई नहीं की थी, काकोरी के मलहा गांव का मामला।


➡लखनऊ- TMC सांसदों का दल अमौसी में रोका गया, टीएमसी के 4 सांसद लखनऊ दौरे पर आएं, पुराने लखनऊ मृतक के घर जाना चाहते हैं, अमौसी एयरपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें रोका, पूर्व रेल मंत्री के नेतृत्व में आया है दल, सपा के 4 एमएलसी रिसीव करने पहुंचे हैं, उदयवीर सिंह,नसीम अहमद अमौसी पहुंचे, TMC सांसद एयरपोर्ट पर धरना दे रहे हैं।


➡मुजफ्फरनगर- नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल के बाद शांति, मदीना चौक और कॉलोनियों में पसरा सन्नाटा, मदीना चौक पर हुई थी पत्थरबाजी आगजनी, आगजनी के निशान और गलियों में पत्थर मौजूद।


➡फतेहपुर- पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पुलिस ने 1 आरोपी को भी किया गिरफ्तार, बने और अधबने असलहे, उपकरण बरामद, खागा कोतवाली के खैरई गांव का मामला।


➡कुशीनगर- अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 2 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों के पास से 30 किलो गांजा बरामद, बिहार के रहने वाले हैं दोनों शातिर तस्कर खड्डा थाना की पुलिस ने की गिरफ्तारी।


➡बुलंदशहर- उपद्रव और हिंसा के आरोपी कोर्ट में पेश, पुलिस ने आरोपियों को पेश किया गया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस ने 3 एफआईआर दर्ज की गई थी, 25 नामजद,700-800 अज्ञात पर दर्ज किया था केस।


➡गोरखपुर- गोरखपुर में माहौल पूरी तरह शांत, लोग रोजमर्रा की तरह काम कर रहे, सभी संवेदनशील चौराहे पर पुलिस मौजूद, कोतवाली,राजघाट क्षेत्र में पुलिस कर रही गस्त।


➡उन्नाव- एसपी विक्रांत वीर ने किया औचक निरीक्षण, कोतवाली गंगाघाट का किया औचक निरीक्षण, थाना परिसर में गंदगी देख लगाई फटकार, एसपी ने कार्यालय के रजिस्टर भी किए चेक, माल खाना, मुंसियाने का भी किया निरीक्षण।


➡संभल- संभल में CAA के विरोध में महिलाएं सड़क पर, हजारों मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतरीं, कस्बे में हजारों की संख्या में कर रही प्रोटेस्ट, पुलिस बैरिकेट लगाकर महिलाओं को रोका, महिलाओं के प्रदर्शन के चलते स्थिति तनावपूर्ण, संभल कस्बे में महिलाएं कर रहीं प्रदर्शन।


➡हापुड़- NRC,CAA के विरोध में मुस्लिम महिलाओं का जुलूस, सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतरी, नागरिकता संशोसन बिल खत्म करने की कर रही मांग, हाथों में पोस्टर,बैनर लेकर जुलूस निकाल रही महिलाएं, आलाधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात, नगर क्षेत्र के पुराने बाजार में निकाला जा रहा जुलुस।


➡मुजफ्फरनगर- CAA और NRC कानून पर बवाल का मामला, जिला प्रशासन ने बवालियों की दुकानें सील की, उपद्रवियों की 100 से ज्यादा दुकानें की सील, मुजफ्फरनगर में 4 दिनो से इंटरनेट सेवा बंद, कुछ इलाकों में कॉलिंग की सुविधा भी परेशानी, खालापार इलाके को पुलिस ने किया हुआ सील, चौराहों पर RAF फोर्स और पुलिस प्रशासन अलर्ट, डीएम एसएसपी पुलिस के साथ कर रहे फ्लैग मार्च।


➡झांसी- होटल में गर्म पानी को लेकर जमकर मारपीट, मारपीट का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल, गाली गलौच करने पर मैनेजर की पिटाई, विवाद पर मैनेजर ने युवक को जड़ा थप्पड़, युवक ने मैनेजर की जमकर की पिटाई की, झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला।


➡मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर में सीलिंग की कार्रवाई बनी मजाक, बवाल में सील होटल को मालिक ने खोल दिया, पुलिस को चकमा देकर दो बार खोल चुका सील, 100 से ज्यादा दुकानों को किया गया था सील, नगर के मीनाक्षी चौक स्थित होटल का मामला।


➡भदोही- CAA के विरोध में उपद्रव का मामला, AIMIM के जिलाध्यक्ष समेत 39 गिरफ्तार, जिलाध्यक्ष तनवीर हयात मास्टरमाइंड-SP, पूरे मामले का मास्टर माइंड है- एसपी, यूथ कमेटी की जिलाध्यक्ष ताबिश भी गिरफ्तार, जुलूस निकाल कर किया गया था उपद्रव।


➡रामपुर- कल हुए बवाल को लेकर एसपी का बयान, बहुसंख्यक इलाकों में दुकानें खुलीं-एसपी, अल्पसंख्यक इलाक़ों में बाजार बंद- एसपी, पुलिस फोर्स तैनात की गई- एसपी


➡जौनपुर- चोरों ने प्याज पर हाथ किया साफ, दुकान का ताला तोड़कर प्याज चोरी, 1 क्विंटल प्याज, 50 किलो लहसुन चोरी, जौनपुर के खुटहन बाजार का मामला।


➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में हिंसक प्रदर्शन का मामला, पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो जारी की, लोनी क्षेत्र में उपद्रवियों की फोटो जारी।


➡फिरोजाबाद - फिरोजाबाद में आज स्थिति सामान्य, डीएम-एसएसपी लगातार कर रहें निगरानी, उपद्रवियों से निपटने की तैयारी पूरी-डीएम, अराजकतत्वों की गिरफ्तारी की जा रही-डीएम, अफवाह फैलाने वालों पर हो रही कार्रवाई, सभी लोग शांति बनाए रखें - डीएम.