समाचार संक्षिप्त

 


➡ लखनऊ- यूपी में काउ सफारी बनाने की तैयारी, गायों के लिए काउ सफारी बनाने की तैयारी , विभागीय प्रस्ताव बनाने को कहा गया , मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने प्रस्ताव के लिए कहा , काऊ सफारी में खुले में रह सकेंगे निराश्रित गोवंश, जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा प्रेजेंटेशन.


➡लखनऊ- बीजेपी पार्षद बीना रावत की गुंडई , पार्षद की गुंडई का वीडियो वायरल,गुंडा टैक्स को वसूलने पहुंची प्लाट, LDA की जमीन पर घर बनवा रहा व्यक्ति , पैसा न देने पर ईंट उठाकर धमकाया, सरकारी जमीन बता कर करती वसूली , आशियाना से बीजेपी पार्षद हैं बीना रावत.


➡लखनऊ- बीजेपी पार्षद बीना रावत की गुंडई ,पार्षद की गुंडई का वीडियो वायरल,गुंडा टैक्स को वसूलने पहुंची प्लाट,LDA की जमीन पर घर बनवा रहा व्यक्ति ,पैसा न देने पर ईंट उठाकर धमकाया,सरकारी जमीन बता कर करती वसूली , आशियाना के बिजली पासी किला से पार्षद हैं बीना. 


➡लखनऊ- संविदा कर्मियों की हड़ताल से बसों का संचालन बंद, आज से सिटी बसों का संचालन होगा बंद,संविदा चालक परिचालक नहीं करेंगे ड्यूटी,सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कम्पनी के कर्मी,ड्यूटी न करने से बसों का संचालन होगा बंद,40 इलेक्ट्रॉनिक बस समेत 140 बसें नहीं चलेंगी,बसे न चलने से जनता को होगी परेशानी,मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगी हड़ताल-संविदा कर्मी


➡लखनऊ- बंधक बनाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या,लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर पीटा,लूटपाट के विरोध पर युवक की हत्या की,कार में युवक की पीट-पीटकर हत्या की,केशरी खेड़ा फाटक पर शव फेंककर फरार
प्लाई वुड फैक्ट्री में काम करता था युवक,मानकनगर क्षेत्र के केशरी फाटक की घटना.


➡सीतापुर- ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा,सरकार की बेसकीमती जगह पर बनाया घर,ग्राम प्रधान की मिलीभगत से घर बनाया  ,लेखपाल की फटकार के बाद कागज नहीं दिए,जमीन खरीद के कागज नहीं दिखा पाया,अस्पताल की जमीन पर बोया गया गन्ना ,विरोध करने के बाद भी फसल बोई गई,रामकोट के जवाहरपुर गांव का मामला.


➡सहारनपुर- कोहरे की चादर,शीतलहर से हुई शुरूआत, बदलते मौसम के बीच कोहरे ने दी दस्तक ,ठंड की वजह से लोग भी ठिठुर रहे  ,कोहरे से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ,कोहरे से रेंग रेंग कर चल रहे है वाहन, ट्रेन और सड़क मार्ग प्रभावित हो रहा है


➡रायबरेली- जिले में बीजेपी जिलाध्यक्ष के लिए 55 दावेदार, फिर भी भाजपा को जिलाध्यक्ष का है इंतजार, बीजेपी ने कई दिन पहले आवेदन किया था, अभी तक जिलाध्यक्ष घोषित नहीं किया गया


➡रायबरेली- पराली जलाने पर 26 किसानों पर मुकदमा दर्ज , अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज किया, मामले में 4 लेखपालों को निलंबित किया गया, डीएम के आदेश पर कार्रवाई से किसान परेशान.


➡रायबरेली- रंजिश के चलते विवाद के दौरान फायरिंग,फायरिंग में गोली लगने से युवती घायल,घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती,3 नामजद समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज, मिलएरिया थाने के भानूकापुरवा का मामला


➡प्रयागराज- हंडिया थाना ,प्रभारी निरीक्षक,4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, काम में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई, SO हंडिया के साथ एक SI लाइन हाजिर, दो कांस्टेबल किए गए लाइन हाजिर, चौकी इंचार्ज सैदाबाद विनोद कुमार, सिपाही अजय सिंह,शुभम लाइन हाजिर.


➡सोनभद्र- अनियंत्रित बोलेरो तालाब में गिरने का मामला,रेस्क्यू के बाद बोलेरो समेत निकाले दो शव, देर रात तक चला पुलिस टीम का रेस्क्यू ,बोलेरो सवार दो लोगों का भी मिला शव,शव मिलने के बाद मृतक परिजनों में हड़कंप,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के पुसौली का मामला.


➡संभल - राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष पहुंची,घटना स्थल पर आयोग उपाध्यक्ष पहुंची,किशोरी की मां का हाल-चाल जाना,हर सम्भव न्याय दिलाने का भरोसा दिया ,कड़ी सजा दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश
शासन से मदद दिलाने का दिया भरोसा,नखाशा थाना क्षेत्र का मामला .