समाचार संक्षिप्त

 


➡दिल्ली - 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली, समान विचारधारा के दलों को बुलाया जाएगा, अन्य दलों के बुलाने पर चल रहा विचार, शिवसेना को भी न्यौता दिया जा सकता है.


_➡दिल्ली - सीबीएसई की 10वीं-12वीं परीक्षा का पैटर्न बदलेगा, इस साल से सीबीएसई परीक्षा पैटर्न बदेलगा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दी जानकारी, रमेश पोखरियाल निशंक ने दी जानकारी, सेशन 2019-20 के लिए पैटर्न बदल जाएगा.


➡दिल्ली - आम्रपाली होमबायर्स का मामला, सुप्रीम कोर्ट में ED ने बताया,  जांच पूरी करने में 3 माह का समय और लगेगा. 


➡दिल्ली - राष्ट्रीय महिला आयोग ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखी चिट्ठी, निर्भया कांड के दोषियों की दया याचिका खारज करें, दोषियों की दया याचिका खारिज करने की मांग.


➡दिल्ली - महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कल से आमरण अनशन पर, सुबह 10 बजे से आमरण अनशन होगा, बलात्कारी को 6 माह में सजा दिलाने की मांग, हर हाल में 6 माह में सजा मिले-मालीवाल
,कानून बनाने की मांग पर अनशन.


➡लखनऊ - जिला प्रशासन में 4 एसडीएम इधर से उधर, डीएम अभिषेक प्रकाश ने किया स्थानांतरण, चंदन पटेल बीकेटी के एसडीएम बने, प्रफुल्ल त्रिपाठी सरोजनीनगर एसडीएम बने, एसीएम-4 पल्लवी मिश्र- एसडीएम मोहनलालगंज बनीं, सूर्यकांत त्रिपाठी एसीएम 4 बनाये गये


➡लखनऊ - जिलाधिकारी मैनपुरी प्रमोद उपाध्याय हटाए गए, एसपी के बाद डीएम भी हटाए गए.


➡लखनऊ - गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर सीएम से शाम 6 बजे मिले, नंद किशोर को पार्टी ने नोटिस जारी किया है, नोटिस में एक हफ्ते में जबाव मांगा है, अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस जारी है.


➡झांसी - दबंग युवक ने महिला से की छेड़खानी, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी, लगातार दे रहा जान से मारने की धमकी, पीड़ित महिला पर दबंग युवक बना रहा दबाव, बबीना थाना क्षेत्र की है पीड़ित महिला. 


➡उन्नाव - गोशाला में चारे पानी के अभाव में कई गायों की हुई मौत, कान्हा गौशाला में मरणासन्न हालत में गोवंश, क्षमता से अधिक हैं गोशाला में गोवंश, गौशाला में चारे पानी की पर्याप्त व्यवस्था-डीएम, ईओ भेजकर गोशाला का निरीक्षण कराया-डीएम. 


➡फिरोजाबाद - बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला सहित 4 को किया गिरफ्तार, रंजिश के चलते सात दिन पूर्व की गई थी हत्या, शव को शिकोहाबाद के भूड़ा नहर में फेंका था, हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी किया बरामद, रामगढ़ के नगला बड़ा मिर्जा का था मामला. 


➡फतेहपुर - किशोरी से कार सवार 4 दबंगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर अगवा करने का किया प्रयास, अपने मंगेतर का साथ जा रही थी किशोरी, मंगेतर समेत किशोरी को अगवा करने का प्रयास, पीड़िता दो दिनों से थाने के काट रही चक्कर, चांदपुर क्षेत्र के कुंदे रामपुर गांव का मामला. 


➡चंदौली - नकली बोरिया बनाने वाले कारखाने पर छापा, नामी सीमेंट कंपनियों के नाम बना रही थीं बोरियां, अल्ट्राटेक अधिकारियों,सीओ सदर की कार्रवाई, दर्जनों कंपनियों के डाई भी किया बरामद, कारखाने में 5 लाख से अधिक बोरिया बरामद, 200 लीटर केमिकल, रोलर मशीन बरामद, मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कारखाना सीज, नकली बोरियों में नकली सीमेंट भरकर बेचते थे, मुग़लसराय के इंडस्ट्रियल एरिया में की छापेमारी.


➡बरेली - महिला ने 3 पर लगाया गैंगरेप का आरोप, विरोध पर महिला को चाकू से किया घायल, जिला अस्पताल में महिला को कराया भर्ती, मीडिया के दखल के बाद फिर किया भर्ती, बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनगला का मामला. 


➡नोएडा - कैमरे के सर्विस सेंटर चोरी का किया खुलासा, 3 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 17 कैमरे,2 लैपटॉप,25 लेंस बैटरियां भी बरामद, 25 लाख का सामान चोरों से किया बरामद, सेक्टर 20 पुलिस ने करी अरेस्टिंग बरामदगी. 


➡औरैया - एसडीएम राशिद अली की की कोर्ट में पढ़ी गई कुरान, एसडीएम ने नियमों को किया दरकिनार, अजीतमल एसडीएम ने नियमों को पीछे छोड़ा, नियमों को दरकिनार कर मजहबी आयोजन, कोर्ट में पढ़ी गयी कुरान,वीडियो वायरल, सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल हुआ, औरैया में एसडीएम की कोर्ट में नियम फेल, एडीएम रेवेन्यू को जांच के आदेश, डीएम औरैया ने दिया कुरान मामले पर बयान, जांच के बाद होगी कार्रवाई-डीएम.


➡प्रयागराज - चिन्मयानंद पर छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला, छात्रा को हाईकोर्ट से फिलहाल नहीं मिली राहत, पीड़ित छात्रा की जमानत अर्जी पर टली सुनवाई, अब चीफ जस्टिस नामित पीठ करेगी सुनवाई, चार दिसंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई. 


➡फर्रुखाबाद - कस्तूरबा विद्यालय में डीएम का औचक निरीक्षण, औचक निरीक्षण से विद्यालय में हड़कम्प, छात्रों को नहीं मिल रहा था सही खाना, वार्डन और लिपिक को कल किया था निलम्बित, कमालगंज कस्तूरबा गांधी विद्यालय का मामला. 


➡फर्रुखाबाद - दंपति से तमंचे की नोक पर लूट का खुलासा,  लूट के आरोपी को स्वाट टीम ने पकड़ा, आधा दर्जन लूट घटनाओं को दे चुके अंजाम, फर्रुखाबाद,कन्नौज, मैनपुरी में देते थे अंजाम, 1 लाख के सोने के मिले जेवरात,तमंचा बरामद, एसपी ने किया मामले का खुलासा. 


➡अमरोहा - 4 साल की मासूम बच्ची को अवारा कुत्तो ने नोंचा, बच्ची के हाथ का अंगूठा काटकर किया अंग भंग, इलाज के लिए बच्ची को कराया सीएचसी में भर्ती, अवारा कुत्तों से क्षेत्र में फैला दहशत का माहौल, थाना गजरौला क्षेत्र के गांव कांकाठेर का मामला. 


➡हाथरस - 4 शराबियों ने किसान के बेटे को जमकर पीटा, शराबियों ने हॉकी मारकर किया लहूलुहान, शराबियों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा, कोतवाली चंदपा इलाक़े के विसाना की घटना. 


➡रायबरेली - फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रूपए लेकर दो ठग फरार, एजेंटों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित युवक पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कैश मंनत्रा फाइनेंस कंपनी के नाम से ठगी.


➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, हादसे में बाइक सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, गंभीर हालत में चारों युवक जिला अस्पताल रेफर, छपार थाना क्षेत्र के तेजलहेड़ा चौराहे का मामला. 


➡गाजीपुर - शहीद विनोद राजभर का हुआ अंतिम संस्कार, गाजीपुर श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हुए डीएम,एसपी, बिरनो के भवरहा के रहने वाले विनोद राजभर, लद्दाख में बर्फ में दबने से हुए थे घायल, चंडीगढ़ के सेना अस्पताल में हुई थी मौत. 


➡कन्नौज - संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ससुरालजनों पर लगाया हत्या का आरोप, इंदरगढ़ थाना के उदयपुर गांव का मामला. 


➡फतेहपुर - किशोरी से कार सवार 4 दबंगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर अगवा करने का किया प्रयास, अपने मंगेतर का साथ जा रही थी किशोरी, मंगेतर समेत किशोरी को अगवा करने का प्रयास, पीड़िता दो दिनों से थाने के काट रही चक्कर, चांदपुर क्षेत्र के कुंदे रामपुर गांव का मामला. 


➡औरैया -  अजीतमल तहसील में कुरान पढ़ने का मामला, एडीएम न्यायिक को जांच के आदेश, नवनिर्मित बिल्डिंग में पढ़ी गई नमाज, अभी बिल्डिंग का नहीं हुआ था उद्घाटन, बिना उद्घाटन के एसडीएम कोर्ट में पढ़ी गई नमाज, एसडीएम ने मामले से जताई अनभिज्ञता, अजीतमल तहसील का मामला. 


➡कानपुर देहात - रेप के आरोपी को सुनाई गई 20 साल की सजा, 6 साल की मासूम से युवक ने किया था दुष्कर्म, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लिखा मुकदमा, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा था जेल, 20 साल की सजा,50 हजार का जुर्माना किया, रूरा थाना क्षेत्र का था मामला. 


➡कानपुर देहात - आदेश के बावजूद जलाई जा रही पराली, फटकार के बावजूद नहीं जागा जिला प्रशासन, मामले में जिला प्रशासन बना मूकदर्शक, धुंध से राहगीरों को हो रही है परेशानी, तहसील मैंथा क्षेत्र का मामला. 


➡जौनपुर - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन कल, पूर्वांचल विवि का 23वां दीक्षांत समारोह, वीर बहादुर सिंह का 23वां दीक्षांत समारोह, 65 मेधावियों को दिया जाएगा गोल्ड मेडल, 24 छात्र और 41 छात्राएं हैं शामिल. 


➡बागपत - मासूम के आरोपी को उम्रकैद की सजा का मामला, सजा दिलाने वाले पुलिसकर्मियों होंगे पुरस्कृत, 50 हजार नगद,सन्मान चिन्ह दिया जाएगा, छपरोली थानाध्यक्ष दिनेश चिकारा,SSI रणधीर सिंह, 
चौकी इंचार्ज को किया जाएगा सम्मानित, डीजीसी सुनील पंवार,एडीजी को प्रविष्टि की जाएगी प्रदान, अपर मुख्य सचिव अशवनी अवस्थी ने जारी किया पत्र. 


➡वाराणसी - छात्र की पिटाई से आक्रोशित बीएचयू छात्र विवि का गेट बंद कर धरने पर बैठे, दारोगा पर बीएचयू के छात्र पर पिटाई का आरोप, पुलिस प्रशासन ने आरोपी दारोगा को किया सस्पेंड, पुलिस प्रशासन के खिलाफ कर रहे है नारेबाजी.


➡रामपुर - गुरु गोबिंद सिंह के दोहे से टीचर ने की छेड़छाड़,वीडियो वायरल, मिलक खानम थाने में केस दर्ज किया, पुलिस ने टीचर को किया गिरफ्तार, छात्रों ने टीचर को छुड़ाने के लिए किया घेराव, पटवाई के मिशीनगर का है आरोपी टीचर.


➡बागपत - पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली, पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश, लूट,हत्या,रंगदारी के दर्जनों मामलों में था वांछित, राजस्थान,हरियाणा यूपी में दर्ज थे मुकदमे, शामली के हरसाना का रहने वाला है बदमाश, तमंचा, 4 कारतूस और लूट की स्कूटी बरामद, खेकड़ा क्षेत्र के बसी के जंगल में हुई मुठभेड़