समाचार संक्षिप्त

 


➡लखनऊ- सरकार ने उठाया सख्त कदम ,सचिवालय सुरक्षा के दारोगा का मामला ,परिवार से घर में घुसकर हुई थी मारपीट ,पुलिस के दारोगा को लखनऊ से हटाया ,मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई  
थाना इंचार्ज राजाजीपुरम पर कार्रवाई के आदेश ,दंड विधान के अंतर्गत कार्रवाई के आदेश,अपर मुख्य सचिव गृह से हुई थी शिकायत,सचिवालय संघ के अध्यक्ष ने की थी शिकायत.


➡लखनऊ- वकील मोती लाल ने हाईकोर्ट में दाखिल की PIL,डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम से पहले दाखिल PIL,64 हज़ार हरे पेड़ काटे जाने पर दाखिल हुई PIL,5 से 8 फरवरी के बीच होगा डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम,59 लाख रुपये की लागत से लगे पेडों पर पीआइएल,गोमती नगर रिवरफ्रंट में होना है डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम,सोमवार को कोर्ट करेगा पीआइएल की सुनवाई.


➡ लखनऊ - पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी का बयान,'फिट इंडिया मूवमेंट पर प्रधानमंत्री का जोर है',भारत को फिट बनाने के लिए अभियान चल रहा,8 दिसंबर को हॉफ मैराथन का आयोजन है,लखनऊ रन नाम से आयोजन किया जा रहा है,पर्यटन विभाग इस आयोजन में भागीदार है,मैराथन दौड़ पर्यटन का माध्यम बनेगा'.


➡ लखनऊ- उन्नाव रेप पीड़िता मामले में बड़ी खबर,रेप पीड़िता को दिल्ली ले जाया जाएगा,सफदरजंग अस्पताल ले जाया जाएगा ,पीड़ित को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी ,ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए निर्देश
ग्रीन कॉरिडोर की ड्यूटी लगाई जा रही,सिविल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर,6:30 बजे तक पीड़िता को ले जाया जाएगा.


➡कानपुर - पीएम मोदी का 14 दिसंबर को कानपुर दौरा,5 राज्यों के सीएम, गवर्नर भी आएंगे कानपुर,नमामि गंगे कार्यक्रम की करेंगे समीक्षा,चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी में रहेंगे पीएम ,यूनिवर्सिटी में दोपहर तक रहेंगे पीएम मोदी ,आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे,ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे ,गंगा मईया की वोट से सैर करेंगे पीएम मोदी. 


➡ प्रयागराज - हाईकोर्ट से आजम खान को मिली राहत,आजम और पत्नि-पुत्र को 16 केस में राहत,7 मामले अवैध कब्जे को लेकर दर्ज हुए थे,6 मामले आचार संहिता उल्लंघन के हुए थे दर्ज,1 मामला मुर्गी, बकरी चोरी का हुआ था दर्ज,जयप्रदा पर चुनाव के दौरान की थी अभद्र टिप्पणी,11 दिसंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई,एकल पीठ में 13 मामले की हुई सुनवाई.   


➡ वाराणसी- संपूर्णानंद विवि का 37वां दीक्षांत समारोह   ,राज्यपाल आनंदीबेन पहुंची संपूर्णानंद विवि,32 छात्र-छात्राओं को कुल 57 पदक दिए जाएंगे  ,स्वामी अद्भुत बल्लभ दास को 10 स्वर्ण पदक  ,हरिओम शर्मा को 5, राहुल कुमार पांडे को 4 ,प्रकाश पांडेय को 1, सुमन तिवारी को 2,टिका देवी को 2 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे.


➡ मुजफ्फरनगर - सरकार के खिलाफ किसानों और भाकियू का प्रदर्शन,गन्ना भुगतान, पराली जलाने के मुकदमों का विरोध,तहसीलदार कोर्ट में आवारा पशुओं को बांधा,21 दिसंबर को भाकियू की हल क्रांति यात्रा शुरू ,सैकड़ों किसानों ने ऑफिसों में पत्तियां भरी ,तहसील के अधिकारी प्रदर्शन के दौरान गायब,बुढाना तहसील में अनिश्चितकालीन धरना जारी.


➡सीतापुर - शराब पीने के विवाद में युवक की हत्या,शराब पीने के दौरान 2 दोस्तों में विवाद,एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मारी गोली  ,मामूली विवाद में दोस्त की गोली मारकर हत्या,शहर कोतवाली के मछली मंडी का मामला.


➡मेरठ- मासूम की हत्या का सनसनीखेज खुलासा,बुआ ने बेटे के साथ मिलकर की गई हत्या,अपहरण के बाद मासूम की गला दबाकर हत्या,पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते की हत्या,हत्या के बाद नाले में फेंका शव
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई,लिसाड़ी गेट पुलिस ने किया हत्या का खुलासा. 


➡गाजियाबाद- डीएम गाजियाबाद ने चलाया ऑपरेशन लापता,जिले में स्वास्थ्य विभाग पर बड़ी कार्रवाई,सीएचसी, पीएचसी में हाजिरी चेक की,हाजिरी चेक करने का अभियान चलाया,कई डॉक्टर और स्टाफ मिले अनुपस्थित,नदारदों का वेतन रोकने का दिया आदेश.


➡गाजियाबाद- प्याज के दामो पर लगाम लगाने की तैयारी,डीएम ने प्याज दाम नियंत्रण के लिए बनाई टीम,शहरी इलाके में सिटी मजिस्ट्रेट SP शुक्ल,सीओ-1, जिला पूर्ति अधिकारी को जिम्मेदारी,प्याज स्टोर करने वालों पर होगी कार्रवाई,मोदीनगर, साहिबाबाद, लोनी में दी जिम्मेदारी,इलाके के एसडीएम को दी गई जिम्मेदारी.


➡गाजियाबाद - फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की कार्रवाई,11 दुकानों को जांच के बाद बंद कराया,खुले में खाद्य सामग्री रखने पर कार्रवाई,किचन की व्यवस्था करने पर खुलेंगी दुकानें,विजयनगर इलाके में मीट बेचने पर कार्रवाई, सभी के फूड लाइसेंस किए गए सस्पेंड.


➡प्रयागराज- मंत्री कमल रानी ने किया औचक निरीक्षण,आईईआरटी का किया औचक निरीक्षण,कैम्पस में गंदगी का अंबार देख भड़कीं मंत्री,हॉस्टल में हर जगह लगा है गंदगी का अंबार,क्लास रूम की भी हालत है बदतर
किचेन बदबू आने पर चढ़ा मंत्री का पारा,सिर्फ लड़कियों के लिए है कैम्पस में टॉयलेट,बेहद गंदा होने से वो भी इस्तेमाल में नहीं.


➡कन्नौज - 6 दिसम्बर की पूर्व संध्या पर प्रशासन अलर्ट,बूटों की धमक से इत्र नगरी में हुआ पैदल मार्च,डीएम-एसपी की अगुवाई में पैदल मार्च,संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैद हुई पीएसी,पीस कमेटियों के साथ भी अफसरों की हुई बैठक