समाचार संक्षिप्त

 


 



➡दिल्ली- बिहार से पूर्व सांसद पप्पू यादव का एलान, एनकाउंटर करने वाली पुलिस को इनाम,  तेलंगाना पुलिस टीम को इनाम का एलान, हर सदस्य को 50-50 हजार रुपए इनाम।     
➡दिल्ली- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट - आखिर कानून से भागने वाले कितनी दूर भागते', भागने वाले इंसाफ से कितनी दूर भागते, खुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला, लेकिन असली खुशी तभी मिलेगी, जब किसी बहन-बेटी से ऐसी घटना ना हो-अखिलेश।   
➡दिल्ली- तमिलनाडु में निकाय चुनाव की इजाजत मिली, सुप्रीम कोर्ट ने निकाय चुनाव की इजाजत दी, 9 नए जिलों को छोड़कर सभी जगह होंगे चुनाव, 27 और 30 दिसम्बर को होंगे निकाय चुनाव। 
➡लखनऊ- बदमाश सोहराब के होटल में रुकने का मामला,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच मामले में सख्त,हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब,कुख्यात अपराधी परिवार साथ होटल में कैसे?,होटल मैनेजर अंकित की जमानत याचिका,जमानत याचिका पर कोर्ट ने जवाब मांगा,8 जनवरी तक सरकार को समय दिया गया।
➡लखनऊ- कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का बयान- 2022 की तैयारियों में जुटी है कांग्रेस-राजीव,जिलों में पदाधिकारियों की हो रही तैनाती,प्रियंका गांधी को लेकर चर्चा चल रही,यूपी में सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा, प्रियंका पर केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला- राजीव
➡लखनऊ- यूपी के पूर्व मुख्य सचिव को नई तैनाती,अनूपचंद्र पांडे एनजीटी में मेम्बर बने , राज्य स्तर पर ओवरसाइट कमेटी के मेम्बर,हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस एसके सिंह अध्यक्ष,अनूपचंद्र पांडे को नई तैनाती मिली , एक साल के लिए एनजीटी में मेम्बर बने, यूपी के पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं अनूप चंद्र।
➡लखनऊ- मेडिकल कॉलेज में भर्ती घोटाला मामला,जस्टिस एसएन शुक्ला के घर छापेमारी,सुबह सीबीआई 6 बजे घर पहुंच चुकी थी,जस्टिस एसएन शुक्ला से पूछताछ की,जस्टिस शुक्ला के दूसरे घर पर भी छापा,अंसल गोल्फ सिटी आवास साथ गई CBI
➡ग्रेटर नोएडा- मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी, नाले में पड़ा मिला मासूम बच्ची का शव,  मां के डांटने पर घर से गई थी बच्ची,  आज गांव के ही पास नाले में मिला शव,  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव की घटना।   
➡ग्रेटर नोएडा- गिरफ्तारी के बाद इनामी बदमाश छूटा, 25 हजार का इनामी बदमाश छूट गया, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद छोड़ा गया, हाईकोर्ट के स्टे दिखाने के बाद छोड़ा, घरवालों के स्टे दिखाने पर छोड़ना पड़ा ,  पुलिस को इनामी बदमाश छोड़ना पड़ा,  गैंगस्टर के मामले में चल रहा था फरार,  सूरजपुर पुलिस को बदमाश छोड़ना पड़ा।         
➡लखीमपुर- लखीमपुर में दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की, पहले गाड़ी से टक्कर मारी फिर 3 गोली मारी, प्रधान इलियास की बदमाशों ने हत्या की, चुनावी रंजिश में बेटे की भी हत्या हुई थी, मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, मोहम्मदी के खजुरिया में प्रधान की हत्या। 
➡फिरोजाबाद- सुरक्षा के मद्देनजर पैदल गश्त किया गया, संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त किया, DM-एसएसपी ने साथ पैदल गश्त किया, थाना उत्तर दक्षिण क्षेत्र में DM-एसएसपी, जुमे की नमाज के दौरान किया भ्रमण।
➡गोंडा - बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, तरबगंज नवाबगंज मार्ग पर बोलेरो पलटा, हादसे में 5 लोग घायल, अस्पताल भेजा, नारायणा पब्लिक स्कूल झामपुरवा की घटना।         
➡बांदा- बीमारी के चलते महिला की मौत, गंभीर बीमारी के चलते हुई मौत, इलाज के अभाव में महिला की मौत, ससुरालीजनों पर इलाज न कराने का आरोप, बबेरू के ब्योजा गांव मे हुई थी शादी।   
➡वाराणसी- मकान में आग लगने से अफरा-तफरी, स्थानीय लोगों ने दमकल को दी सूचना,स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, चौक थाना क्षेत्र के दाल मंडी का मामला।  
➡बांदा- पीएम आवास के नाम पर रिश्वतखोरी,लाभार्थियों से बाबू ने लिए 5-5 हजाए घूस,खाते में राशि डालने के लिए ली रिश्वत.,महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में की शिकायत,डूडा विभाग में बाबू शारदा ने ली घूस।
➡कौशांबी  - सहायक अध्यापक पर छेड़खानी का आरोप,प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पर आरोप,ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर हंगामा किया,नाबालिग छात्राओं से करता है अश्लील हरकत ,शिक्षक से परेशान छात्राओं ने छोड़ा स्कूल,शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी,पिपरी थाना इलाके का मामला।
➡रामपुर - आजम और बेटे अब्दुल्ला पर एक और FIR,2 पेन कार्ड रखने के आरोप में एफआईआर,कोतवाली सिविल लाइन में दर्ज हुई FIR,पूर्व मंत्री के बेटे आकश हनी ने कराई FIR,चुनाव में गलत आईडी प्रूफ लगाने का आरोप,2 जन्म प्रमाणपत्रों का पहले ही हो चुका है केस।
➡प्रयागराज- पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव याचिका खारिज,हाईकोर्ट ने याचिका को नहीं माना विचारणीय,तेज बहादुर वाराणसी के वोटर नहीं-कोर्ट,पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहे थे चुनाव,नामांकन खारिज होने के चलते नहीं बने प्रत्याशी,तेज बहादुर यादव ने पीएम को दी थी चुनौती।
*_➡चित्रकूट- खबर का बड़ा असर,महिला डांसर को गोली मारने का मामला,मुख्य आरोपी अजीत सिंह गिरफ्तार हुआ,ग्राम प्रधान सुधीर सिंह की भी गिरफ्तारी,गाने,डांस को लेकर मुंह पर गोली मारी थी_*
*_गंभीर हालत में पीड़िता लखनऊ में भर्ती, खबर चली तो अरेस्टिंग।_*
---