गोरखपुर । विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सूरजकुंड तिवारीपुर एवं माधोपुर में चेकिंग के दौरान 10 उपभोक्ताओं के मीटर में शंट लगा पाए जाने पर उनके खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा तिवारीपुर थाने में दर्ज कराया गया है।
अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपखंड अधिकारी इंजीनियर आरके सिंह अवर अभियंता इंजीनियर सुनील यादव के साथ विजिलेंस टीम को भी लगाया गया है जो विद्युत चेकिंग अभियान कर रहे हैं चेकिंग के दौरान बक्शीपुर डिवीजन के अंतर्गत लगभग 3500 उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए गया है । 245 उपभोक्ताओं की मीटर में धीमा पाए जाने पर जांच के लिए भेजा गया है इन मीटरों को सील करके जांच हेतु परीक्षण खंड की लैब लाए गया है जांच करने पर मीटर में शंट लगे पाए गए ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 बी के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी ।
श्रीराम ने बताया कि उपभोक्ताओं से अपील है कि वह किसी के बहकावे में आकर अथवा स्वत कम विद्युत बिल कम आने के लालच में आकर विद्युत मीटर के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करे अगर ऐसा है तो लिखित रूप से अधिशासी अभियंता कार्यालय में कर सकते हैं उपभोक्ता के ऐसे करने से उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत चोरी की कोई भी एफआईआर दर्ज नही कराई जाएगी । घरेलू कलेक्शन के मामले में तीन माह का तथा वाणिज्यिक मामले में छह माह का राजस्व निर्धारण एवं मीटर की कीमत जमा कराकर उपभोक्ता का मीटर बदल दिया जाएगा तथा की गई कार्रवाई को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा इस प्रकार से मीटर के साथ छेड़छाड़ करके विद्युत चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के लिए एफआईआर एवं सामाजिक बदनामी से बचने का सुनहरा अवसर है । ऐसे उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों के बकायेदारों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा ब्याज माफी योजना लाई गई है इसके तहत अक्टूबर 2019 के बिल में शामिल शतप्रतिशत ब्याज माफ किया जा रहा है तथा मूलधन को अधिकतम 12 किस्तों में जमा करने की योजना है समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस योजना में अति शीघ्र पंजीकरण कराने तथा योजना का लाभ उठाते हुए विद्युत बिल चुकता करे।