विधुत विभाग का कैंप

 


गोरखपुर । बिजली विभाग विद्युत बकाया को लेकर अधिशासी अभियंता इंजीनियर यदुनाथ राम के नेतृत्व में दिलेजाकपुर में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आसान किस योजना के अंतर्गत 42 लोगों ने पंजीकरण कराया कैंप में मौके पर 21 उपभोक्ताओं का विद्युत बिल संशोधन किया गया।
इंजीनियर यदुनाथ राम ने बताया कि उपभोक्ता जितेंद्र जयसवाल का त्रुटि पूर्व विद्युत बिल सीडीएफ अपने होने के कारण 1269492 हो गया था बिल सही करने के उपरांत ₹56995 वास्तविक देय बिल बना। जिसे उपभोक्ता द्वारा आसान किस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराकर जमा किया गया।
उन्होंने बताया कि दिले जाकपुर क्षेत्र में विद्युत विच्छेदन का अभियान भी चलाया गया जिसमें कुल 25 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया एवं पांच उपभोक्ताओं का खराब मीटर बदला गया है । 
कैंप में इंजीनियर यदुनाथ राम अधिशासी अभियंता इंजीनियर देवेश कुमार सहायक अभियंता राजेश इंजीनियर राकेश कुमार सिंह उपखंड अधिकारी श्रुति इंजीनियर मुकेश पटेल एवं इंजीनियर मोतीलाल भारद्वाज अवर अभियंता व अनिल कुमार सिंह विवेक कुमार कार्यकारी सहायक एवं दिलेजाकपुर के पार्षद जितेंद्र सैनी उपस्थित रहे।
 इंजीनियर देवेंद्र सिंह मुख्य अभियंता इंजीनियर यूसी वर्मा अधीक्षण अभियंता द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया।


*इंडस्ट्रियल पावर हाउस पर कैंप का आयोजन कल*


गोरखपुर । अधिशासी अभियंता इंजीनियर यदुनाथ राम ने बताया कि 19 दिसंबर को इंडस्ट्रियल पावर हाउस पर आसान किस योजना के तहत कैंप का आयोजन किया जाएगा । 


उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि विभाग द्वारा घरेलू बत्ती पंखा के विधा में बकायेदारों हेतु आसान किस योजना लाई गई है जिसके अंतर्गत 10 माह की विद्युत बिल में शामिल ब्याज की शत-प्रतिशत धनराशि को माफ किया जा रहा है शहरी उपभोक्ता ब्याज रहित मूल धनराशि को 12 आसान मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं प्रत्येक किश्त साथ उस माह का विद्युत बिल जमा करना अनिवार्य है इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण हेतु मूलधन का 5% न्यूनतम 1500 रुपये जमा करना अनिवार्य है जो इस योजना का लाभ लेते हुए बकाया चुकता करने हेतु पंजीकरण नहीं कराते हैं तो उनका विद्युत विच्छेदन कर दिया जाएगा तथा बिना पूर्ण बिल जमा किए इस योजना में पंजीकरण कराएं।