पद भार ग्रहण किया?

 


 


गोरखपुर। हंसमुख प्रतिभा के धनी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर 2017 बैच के आईएएस गौरव सिंह सोगरवाल ने किया पदभार ग्रहण  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने बातचीत करते हुए बताया कि जन सहभागिता व शासन की मंशा के अनुसार जनता व अपने तहसील परिवार को साथ लेकर  आए हुए फरियादियों के समस्याओं को बिना किसी भेदभाव के त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा श्री सोगरवाल की  शिक्षा दीक्षा वाराणसी में हुआ है गोरखपुर आने से पहले शामली में एसडीएम के पद पर नियुक्त रहे। श्री सोगरवाल की धर्मपत्नी श्रीमती अनुज मलिक अपर एसडीएम सदर न्यायीक के पद पर  कार्यभार ग्रहण की ।