➡महाराष्ट्र- मालेगांव में भीषण हादसे में 25 की मौत, मालेगांव हादसे में 25 लोगों की मौत, सवारियों से भरी बस कुएं में गिरी, हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया, मृतक के परिजनों के साथ मेरी संवेदना-पीएम
➡दिल्ली- संसद सत्र के पहले दिन कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले प्रदर्शन की तैयारी, महात्मा गांधी की मूर्ति के पास प्रदर्शन की तैयारी, कांग्रेस पार्टी विपक्ष के दलों से भी बात करेगी, काली पट्टी बांधकर संसद में विरोध करेगी कांग्रेस, राष्ट्रपति के अभिभाषण में भाग लेंगे सांसद।
➡दिल्ली- अग्रिम जमानत की अवधि पर SC का फैसला आज, SC के 5 जजों की संविधान पीठ सुनाएगी फैसला, अग्रिम जमानत की अवधि अल्प समय के लिए हो या, प्रकरण का अंतिम फैसला होने तक इसका लाभ दिया जाए, इस मामले पर संविधान पीठ फैसला सुनाएगी।
➡दिल्ली- निर्भया का दोषी अक्षय दाखिल कर सकता क्यूरेटिव याचिका, दोषी अक्षय SC में क्यूरेटिव याचिका दाखिल कर सकता है, इससे पहले विनय,मुकेश की याचिका खारिज हो चुकी है।
➡दिल्ली- शरजील इमाम को आज दिल्ली लाएगी पुलिस, शरजील इमाम को पटना से दिल्ली लाएगी, जहानाबाद से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया, शरजील ने असम को लेकर विवादित बयान दिया था।
➡दिल्ली- पेट्रोल डीज़ल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, दिल्ली में पेट्रोल 73.60 रुपए प्रति लीटर, दिल्ली में डीज़ल 66.58 रुपए प्रति लीटर।
➡लखनऊ- IAS के पति को नहीं मिली यूपी काडर के लिए NOC, IAS अधिकारी थमीम के पति को नहीं मिली NOC, IAS थमीम के पति मंजीर को नहीं मिली NOC, उत्तर प्रदेश में काम करने की हसरत रही अधूरी, थर्ड काडर लेकर पति के साथ जाना पड़ा आंध्र, थमीम और मंजीर दोनों आईएएस अधिकारी हैं, थमीम तमिलनाडु की, जम्मू कश्मीर के मंजीर।
➡लखनऊ- सीएम सलाहकार मृत्युंजय कुमार का ट्वीट, ट्वीट कर प्रशांत किशोर पर बोला हमला, "आप जनहित में राजनीति करने नहीं आए थे, राजनीति में व्यवसाय करने आए थे, अंदाजा नहीं था कि आप देशहित का भी सौदा करने लगेंगे, CAA,NRC पर अनपढ़ों की तरह आपकी राय"
➡लखनऊ- किसान जागरूकता आंदोलन चलाएगा भारतीय कृषक दल, 25 फरवरी से चलाया जाएगा जागरूकता आंदोलन, किसानों के लिए बनाई गई नीति पर की जाएगी चर्चा, घाटे में चल रहे कृषि फार्म ऊपर भी होगी चर्चा।
➡लखनऊ- चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी का घेराव, भाकियू आज 1 बजे से घेराव करेगी, लखनऊ के सैकड़ों किसान होंगे शामिल, बख्शी तालाब में हो रही चकबंदी में अनियमितता का आरोप।
➡मुजफ्फरनगर- मंत्री सुरेश राणा के खिलाफ दर्ज केस वापस, 2017 में चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था केस, आचार संहिता के तहत दर्ज केस हुआ था, मंत्री पर दर्ज केस को सरकार ने लिया वापस, आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग का केस दर्ज था, HC के आदेश पर मुजफ्फरनगर ADJ कोर्ट में था केस, राज्यपाल के आदेश पर अवलोकन के बाद केस खत्म।
➡मेरठ- पश्चिम बंगाल की सीएम मेरठ कोर्ट में तलब, बीएसएफ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, ममता बनर्जी ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, BSF के पूर्व जवान ने कोर्ट में की थी याचिका, 2 मार्च को जिला जज ने को किया तलब, चुनाव में 10 मई 2019 को की गई थी टिप्पणी।
➡मेरठ- पूर्व विधायक योगेश वर्मा की जमानत होगी खारिज, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, SC/ST एक्ट विरोध हिंसा मामले में आरोपी हैं, 7 फरवरी की सुनवाई में हाजिर रहने का आदेश, बसपा पूर्व विधायक योगेश बसपा से निष्कासित।
➡मेरठ- सीएए के विरोध पर आज बंद को लेकर अलर्ट, तहरीक उलेमा ए हिन्द ने बांटे हैं भारत बंद के पर्चे, पूरे जिले में जोन सेक्टर व्यवस्था लागू की गई, पुलिस, पीएसी और आरएएफ रहेगी तैनात, बहुजन क्रांति मोर्चा के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार, तहरीक उलेमा ए हिंद का बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया समर्थन।
➡ललितपुर- सीडीओ ने जिले के सभी सचिवों का वेतन रोका, 5 हजार 300 लाभार्थियों को मिली किस्त, लाभार्थियों को शौचालय की नहीं मिली किस्त, 10 फरवरी तक कार्य पूर्ण न होने पर कार्रवाई, ओडीएफ हो चुके गांव में अधूरे हैं शौचालय, सीडीओ की कार्रवाई से सचिवों में हड़कंप।
➡फर्रुखाबाद- आज गंगा यात्रा फर्रुखाबाद पहुंचेगी, जिले में गंगा यात्रा 4:30 पर करेगी प्रवेश, 5:45 हुसैनपुर राजपुर में होगा स्वागत, पांचाल घाट पंडाल में जनसभा का आयोजन, 6:45 पर गंगा तट पर होगी गंगा आरती, 9 से 11 बजे तक पंचाल घाट पर गंगा पूजन, 11 बजे कन्नौज को गंगा यात्रा करेगी प्रस्थान।
➡संभल- मजदूरों की जांच कराएगा जिला प्रशासन, मीट फैक्ट्रियों के मजदूरों की होगी जांच, बंग्लादेशी होने के शक में मजदूरों का सत्यापन, जिले में 12 से अधिक मीट फैक्ट्रियां, हड्डी मिल, मिलों में दूसरे राज्यों के लोग कर रहे मजदूरी, मजदूरों से आईडी के आधार पर होगा सत्यापन।
➡प्रयागराज- गंगा यात्रा आज पहुंचेगी प्रयागराज, यूनाइटेड कॉलेज में सीएम करेंगे सभा, शाम 7 बजे संगम पर करेंगे गंगा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रर्दशनी का अवलोकन, संगम स्नान,गंगा पूजन करेंगे सीएम योगी, गंगा यात्रा कानपुर से कौशांबी रवाना होगी।
➡अमरोहा- बुजुर्ग से दुष्कर्म कर हत्या का मामला, आरोपी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया, करीब 3 साल पहले दुष्कर्म के बाद हत्या, बिहार के आरोपी को फांसी की सजा, नौगांवा सादात थाना क्षेत्र का था मामला।
➡बरेली- दहेज की मांग पूरी ना होने पर निकाला, आरोपियों ने विवाहिता को घर से निकाला, 5 लाख,कार की मांग कर रहे थे ससुराली, विवाहिता की तहरीर पर दर्ज किया गया केस, पति सहित 5 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस।
➡मथुरा- मुठभेड़ में घायल युवक अमर सिंह की मौत, घायल दारोगा अजय अवाना की हालत गंभीर, घायल दारोगा को नोएडा किया गया रेफर, हथियार तस्करों से दारोगा की हुई थी मुठभेड़, युवक की मौत से परिजनों में आक्रोश, कोसीकलां के सिरोली में हुई थी मुठभेड़।
➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में फैली सनसनी, सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के पीथा की घटना।
➡बांदा- हत्यारोपी महिला पर कुर्की के दिए आदेश, पुलिस ने घर में कुर्की की चस्पा की नोटिस, मामूली विवाद में जेठानी पीटकर हत्या की थी, अभी भी फरार चल रही है आरोपी महिला, नैरेनी के कैमहाई नंदवारा गांव का मामला।
आगरा- सर्राफा दंपति हत्याकांड का मामला, हत्याकांड,डकैती के विरोध में बाजार बंद, बाजार बंद कर व्यापारी जता रहे आक्रोश, पुलिस से घटना के जल्द खुलासे की मांग, गांधी चौक पर एकत्रित हुए व्यवसाई, शमशाबाद में डकैती के बाद दंपति की हत्या।
➡अमरोहा- अजन्मे बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने नहीं कराया शव का पोस्टमार्टम, गड्डा खुदवा कर ग्रामीणों से शव दफनाया, झाड़ियों में कपड़े में लिपटा मिला था शव, गजरौला इलाके के जलालनगर का मामला।
➡सहारनपुर- कोरोना वायरस की दस्तक की आशंका, जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया, 6 बेड का आईसोलेशन वार्ड बना दिया गया, स्वास्थ्य कर्मियों को भी अलर्ट किया गया, जिले में अभी तक ऐसा मामला नहीं आया।
➡संभल- गंगा यात्रा आज सुबह 9 बजे पहुंचेगी संभल, गुन्नौर के नखासा मैदान में होगी जनसभा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रहेंगे, मंत्री सुरेश खन्ना,बलदेव सिंह औलख रहेंगे।
➡गोंडा- 2 सगी बहनों से दुष्कर्म की वारदात, बाइक सवार 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, पीड़ितों ने मामले की शिकायत थाने में की, कोतवाली देहात के गांव का पूरा मामला।
➡हमीरपुर- शादी में जमकर हुआ अश्लील डांस, अश्लील डांस पर लोगों ने बरसाए रुपए, अश्लील डांस को देखकर बूढ़े थिरके, मौदहा इलाके में शादी समारोह में अश्लील डांस।
➡वाराणसी- सीएम योगी का दौरा हुआ रद्द, मौसम खराबी से रद्द हुआ दौरा, लखनऊ से सीधे मिर्जापुर जाएंगे सीएम।