➡दिल्ली- एनडीआरएफ की झांकी को प्रथम पुरस्कार, एनडीआरएफ की झांसी सर्वश्रेष्ठ झांकी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिखाई थी झांकी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी ट्राफी।
➡लखनऊ- सरकार फर्जी स्टॉम्प को लेकर सख्त, सीआरए को अधिकृत किया गया, पूर्ण रूप से ई-स्टाम्पिंग लागू करने की तैयारी, ई-स्टाम्प जारी करने को अधिकृत किया, सभी मूल्य के ई-स्टाम्प प्रमाण पत्र जारी करेगा, स्टॉम्प को लेकर फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक, ई-स्टॉम्प ऑनलाइन खरीद सकेंगे, सरकार को 100 करोड़ राजस्व की बचत होगी, 226 स्टॉम्प विक्रेताओं को संग्रह केंद्र बनाया।
➡लखनऊ- भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति जारी, डीएम ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित, तहसील बीकेटी के राजस्व कर्मी पर आरोप, मो.इलियास, राजस्व निरीक्षक बीकेटी पर कार्रवाई, डीएम ने मोहम्मद इलियास को निलंबित किया, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को जांच सौपी।
➡लखनऊ- कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, डीएण अभिषेक प्रकाश ने ली बैठक, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल रहे मौजूद, मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल रहे मौजूद।
➡लखनऊ- डीजीपी ओपी सिंह ने लिखा पत्र, पुलिस में शुचिता और पारदर्शिता के लिए पत्र, PPS संवर्ग और अराजपत्रित अधिकारियों, प्रतिवर्ष चल अचल संपत्ति का क्रय विक्रय हो, शासन को लिखा क्रय विक्रय को पत्र।
➡लखनऊ- गणतंत्र दिवस परेड में यूपी की झांकी नंबर दो पर, द्वितीय पुरस्काए को सीएम को सौंपा गया, प्रमुख सचिव एसपी गोयल, अवनीश अवस्थी रहे मौजूद, सूचना निदेशक ने सीएम को सर्टिफिकेट,ट्राफी सौंपी।
➡लखनऊ- यूपी में दो आईएएस का तबादला, सरनीत कौर ब्रोका मुख्य विकास अधिकारी बस्ती, अरविंद पाण्डेय मुख्य विकास अधिकारी बस्ती हटे, अरविंद पाण्डेय विशेष सचिव ग्राम्य विकास बने।
➡बलिया- गणित के सवाल का जवाब नहीं दे पाए गुरु जी, DM ने खुद ब्लैकबोर्ड पर हल करने को कहा, गणित के अध्यापक सवाल नहीं लगा पाया, अन्य 4 अध्यापक भी नही हल कर पाए सवाल, DM ने खुद शिक्षकों को बताए पढ़ाने के तरीके, उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबहड़ का मामला।
➡बांदा- पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, शातिर अपराधी 3 साल से चल रहा था फरार, ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटी थी कार, गाड़ी लेकर 2 साथियों के साथ हुआ था फरार, मुखबिर सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, शहर क्षेत्र के बलखंडी नाका से हुई गिरफ्तारी।
➡बस्ती- 5 दिवसीय बस्ती महोत्सव का शुभारंभ, मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण, विधानसभा अध्यक्ष ने महोत्सव का किया शुभारंभ, राजकीय कॉलेज में आयोजित हो रहा महोत्सव, आज कवि कुमार विश्वास,मैथिली ठाकुर आएंगी, कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर किए कड़े इंतजाम।
➡प्रतापगढ़- बीजेपी जिला मंत्री के बेटे पर फायरिंग, सुनीता पांडेय के बेटे पर फायरिंग, पड़ोसी दबंगो ने युवक पर की फायरिंग, कार से परिवार के साथ लौटते समय फायरिंग, बीजेपी नेता का आर्मी में तैनात बेटा बाल-बाल बचा, सीओ समेत भारी पुलिस बल जांच में जुटा, नगर कोतवाली के बालीपुर मोहल्ले का मामला।
➡गाजियाबाद- जीडीए ने मेट्रो विस्तार के लिए भेजा डीपीआर, शासन को भेजा संशोधित डीपीआर, 3325.22 करोड़ की लागत से होगा मेट्रो विस्तार, वैशाली से मोहननगर,सेक्टर 62 से साहिबाबाद तक, जीडीए ने केंद्र सरकार का 20 फीसद शेयर, यूपी सरकार का 50 फीसद शेयर।
➡हरदोई- एमएलसी विद्यासागर सोनकर का बयान- विपक्ष दंगा फैलाने का काम कर रहा, कांग्रेस के पास लल्लू,पप्पू के अलावा कुछ नहीं, एक समुदाय को भड़काया जा रहा, विपक्ष सार्थक,सकारात्मक भूमिका निभाए, कछौना विधायक के आवास पर दिया बयान।
➡कासगंज- गंगा यात्रा की तैयारियां जोरों पर, कल लहरा गंगा घाट पर पहुंचेगी गंगा यात्रा, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक,कैबिनेट सुरेश खन्ना, प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा रहेंगे मौजूद, कल 1 बजे लहरा गंगा घाट पर पहुंचेगी गंगा यात्रा।
➡प्रयागराज- गंगा यात्रा कल पहुंचेगी संगम नगरी, नैनी में यूनाइटेड कॉलेज में सीएम की सभा, शाम 7 बजे संगम पर करेंगे गंगा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों,प्रर्दशनी का अवलोकन, 30 जनवरी को संगम स्नान,गंगा पूजन करेंगे सीएम, कानपुर के लिए कौशांबी के रास्ते होगी रवाना।
➡वाराणसी- गंगा यात्रा के दौरान राजघाट पर हुई मां गंगा की आरती, सर्किट हाउस रवाना हुआ गंगा आरती, केशव प्रसाद मौर्य के साथ कई मंत्री शामिल, केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज, अगर राहुल गांधी बेरोजगार हैं, तो मैं उनको रोजगार दूंगा, देश को अलग करने वालो पर सख्ती से होगी-केशव।
➡मिर्ज़ापुर - गंगा यात्रा में शामिल होंगे सूबे के मुखिया, कल सीएम गंगा यात्रा का करेंगे स्वागत, पुलिस लाइन हेलीपैड पर होगा आगमन, पुलिस लाइन से मां विंध्यावशिनी मंदिर जाएंगे, 11.45 से 12 बजे तक करेंगे दर्शन पूजन, विंध्य कॉरिडोर,पर्यटन विकास की होगी बैठक, जीआईसी ग्राउंड में होगी विशाल जनसभा।
➡प्रयागराज- उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने किए तबादले, विभिन्न जिला न्यायालयों में तबादले, जिला व अतिरिक्त न्यायाधीशों के तबादले,संजय कुमार पचौरी-जिला,सेशन जज बरेली, राजीव शर्मा-जिला,सेशन जज मुजफ्फरनगर,दिलीप सिंह यादव-प्रोसीटिंड आफिसर क्रिमिनल कोर्ट झांसी, नंदलाल-जिला,सेशन जज इटावा बने, ओम प्रकाश त्रिपाठी-जिला,सेशन जज फतेहपुर।
➡लखीमपुर-नोबल कोरोना वायरस को लेकर की बैठक, डीएम की SSB स्वास्थ्य कस्टम के साथ बैठक, इमिग्रेशन अधिकारियों के साथ की बैठक, सूचना देने के लिए अधिकारियों के नम्बर वितरित, नेपाल सीमा पर खास चौकसी के निर्देश, जिला अस्पताल में 6 बेड इसोलेशन वार्ड बनाया।
➡गोरखपुर- सर्राफा व्यापारी को मारी गोली, लूट में नाकाम बदमाशों ने मारी गोली, दुकान बंद कर घर जा रहा था व्यापारी, व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश भागे, एक बाइक पर सवार थे तीन बदमाश, हरपुर बुदहट क्षेत्र के कटसरा का मामला।
➡बुलंदशहर - डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान - सपा सरकार में कुंभ मेला हुआ था, कुंभ मारीशस के राष्टपति आए थे, उन्होंने देखा कि गंगा कितनी गंदी है, आचमन भी किए बिना चले गए, इसबार परिवार के साथ स्नान किया, अनूपशहर मस्तराम गंगा घाट पर दिया बयान।
➡झांसी- प्रधान के लोगों ने की गांव वालों को पीटा, शिकायत को जा रहे पीड़ितों को फिर पीटा, दबंगो की फायरिंग फायरिंग में 6 लोग घायल, मोठ थाना क्षेत्र के कुम्हरार गांव के पास पीटा, खिल्लावारी में ग्राम प्रधान के लोगों ने पीटा।
➡भदोही- गंगा के दो पुल कल रहेंगे बन्द, रामपुर और डेंगुरपुर पांटून पुल रहेगा बन्द, कल की गंगा यात्रा को लेकर आवागमन पर रोक, भदोही, मिर्जापुर,प्रयागराज को जोड़ते हैं पुल, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने दिया आदेश।
➡अमेठी- साइकिल सवार दिव्यांग को मारी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेण्टर रेफर, जगदीशपुर से अधेड़ साइकिल से जा रहा था घर, पुलिस से सुरक्षा की अधेड़ ने लगाई थी गुहार, पीड़ित ने डीएम से की थी शिकायत।
➡कानपुर देहात- नाबालिग से गांव के युवक ने किया रेप, पीड़ितों ने युवक की थाने में की शिकायत, परिवार पुलिस चौकी के लगा रहा चक्कर, शादी का झांसा देकर युवक ने किया रेप, कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र का मामला।
➡बलरामपुर- दबंगों ने गन्ने की फसल में लगाई आग, 15 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, दबंगों पर किसान ने दर्ज कराई शिकायत, पचपेड़वा क्षेत्र के बलभरिया गांव की घटना।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में लगे भारत बंदी के पोस्टर, 29 जनवरी को भारत बंदी के पोस्टर, CAA,NRC व EVM के विरोध में लगे पोस्टर, बुढाना में लगे बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा पोस्टर।
➡सहारनपुर- नाबालिग से युवक ने किया रेप, दिनदहाड़े रेप घटना को दिया अंजाम, मासूम बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा, आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस, कोतवाली देहात के दिल्ली रोड की घटना।
➡संभल- मैजिक ने मारी बाइक को मारी टक्कर, टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, पुलिस ने घायल को कराया भर्ती, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर, रजपुरा के गवां बबराला रोड का मामला।
➡वाराणसी- संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे वाराणसी, महमूरगंज काशी प्रांत के संघ कार्यालय पहुंचे, RSS के स्वयंसेवकों,पदाधिकारियों से मुलाकात, मोहन भागवत वाराणसी में करेंगे प्रवास।
➡गाजियाबाद- रैक्सीन की फैक्ट्री में लगी आग, शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग, 6 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों का माल जलकर हुआ राख, मसूरी एरिया के पूठी का मामला।
➡हमीरपुर- दुष्कर्म के मामले में आरोपी को सजा, विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई, 10 साल की सजा,20000 का लगा जुर्माना, थाना मुस्करा के पहाड़ी बिठारी हुई थी घटना।
➡ग्रेटर नोएडा- तेज रफ्तार स्कूटी तांगे से टकराई, हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत, मायके से बच्ची के साथ लौट रही थी, दादरी लुहारली टोल प्लाजा के पास घटना।
➡वाराणसी- सीएए के विरोध में धरने का मामला, गिरफ्तार 6 लोगों को रिहा का आदेश, जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया, स्पेशल सीजेएम कोर्ट ने दिया आदेश।
➡रायबरेली- प्रदेश में गंगा यात्रा की शुरुआत, आज जिले में राज्य मंत्री सुरेश पासी, सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, डलमऊ गंगा घाट पर गंगा आरती की।