➡दिल्ली- 7 घंटे की मशक्कत के बाद अरविंद केजरीवाल ने नामांकन दाखिल किया, घंटों से लाइन में लगे थे अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन किया।
➡दिल्ली- भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर का बयान- कोर्ट ने दिल्ली आने की अनुमति दे दी, कोर्ट का दिल से स्वागत करता हूं, इस फैसले से आम आदमी में भरोसा बढ़ेगा, परेशान महिलाओं की दुख सुन सकता हूं, केन्द्र सरकार देश को तोड़ना चाहती है-चंद्रशेखर, बीजेपी भाई चारे को खत्म करना चाहती है, गंगा जमुनी तहजीब खत्म करना चाहती है, बीजेपी को दिल्ली में सरकार नहीं बनानें देंगे।
➡दिल्ली- कन्हैया कुमार,उमर खालिद से जुड़ा मामला, देशद्रोह के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, दिल्ली सरकार को गाइडलाइन जारी करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, बीजेपी नेता नंद किशोर गर्ग ने दायर की याचिका, हाइकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई।
➡दिल्ली- CAA को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, CAA को लेकर 144 याचिकाओं पर सुनवाई, 141 याचिकाएं CAA के खिलाफ दाखिल, 2 याचिकाएं CAA के समर्थन में दाखिल, 1 याचिका केंद्र सरकार ने दाखिल की है, जस्टिस SA बोबडे की बेंच करेगी सुनवाई।
➡लखनऊ- यूपी कैबिनेट में अहम प्रस्ताव पास, यूपी कैबिनेट ने 13 प्रस्ताव पास किए, 13 बिंदुओं पर यूपी कैबिनेट ने की चर्चा, 150 करोड़ की अतिरिक्त सीमा स्वीकृत की गई, पावर कार्पोरेशन,सहयोगी निगमों की उदय योजना, उदय योजना के लिए 150 करोड़ की स्वीकृत, 2019-20 में लिए जाने वाले लोन पर प्रस्ताव, 1784 .56 करोड़ माफ किए जाने का प्रस्ताव पास, मथुरा में 10 मीटर चौड़ी सर्विस रोड का निर्माण,
गोवर्धन परिक्रमा चौड़ाई बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पास, 177 करोड़ की लागत से चौड़ी होगी मथुरा में सड़कें, पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड के पक्ष में प्रस्ताव, पतंजलि फूड पार्क नोएडा स्टांप ड्यूटी में छूट दी, यूपी पुलिस विधि विज्ञान विवि बनाने का प्रस्ताव पास, यूपी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति पर जोर, मेगा परियोजनाओं को प्रोत्साहित देने का उद्देश्य, मथुरा,बुलंदशहर में 689 करोड़ का निवेश प्रस्तावित।
➡लखनऊ - अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यक्रम, जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि 22 जनवरी, कर्पूरी ठाकुर का 96वें जन्मदिवस, 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर पर कार्यक्रम, पार्टी मुख्यालय में चर्चा की जाएगी, लखनऊ सहित जिला कार्यालयों में गोष्ठी, समाजवादी आंदोलन में योगदान पर चर्चा, जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, 22 जनवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क में श्रद्धांजलि, जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर 11 बजे माल्यार्पण।
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश की एक और बड़ी खबर, नई आबकारी नीति का प्रस्ताव पास, देसी शराब में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी, अंग्रेजी शराब में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी, बीयर में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी, लॉटरी के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, 20-21 में 31600 करोड़ का लक्ष्य रखा गया, पूरे प्रदेश में एक ही लॉटरी की जाएगी, यूपी में एक प्रार्थी सिर्फ 2 दुकानें रख सकेंगे, बीयर शॉप में अब वाइन भी मिलेगी, कस्बों में बीयर बार 2.50 लाख में खुल सकेगा।
➡लखनऊ- व्यापारी को गोली मारकर लूट, बन्थरा थाना के पास व्यापारी से लूट, दुकान बन्द कर घर जा रहा था व्यापारी, बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारी गोली, स्कूटी,रूपयों से भरा बैग लूट ले गये बदमाश, व्यापारी के दाहिने पैर में लगी गोली,भर्ती, व्यापारी ललित नारायण शुक्ला को मारी गोली, बाइक सवार 3 बदमाशों ने गोली मारी, 50 हजार रुपया व ज्वैलरी से भरा बैग लूटा, बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की, व्यापारी लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती।
➡लखनऊ- मौ.खालिद रशीद फरंगी महली ने शाहीन बाग,घंटाघर प्रदर्शन का समर्थन किया, महिलाओं के प्रदर्शन को जायज ठहराया, लखनऊ में पुलिस की FIR की निंदा की।
➡लखनऊ- तेज रफ्तार बस ने 2 युवकों को मारी टक्कर, हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल, हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार, पीड़ित परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- सीएए,एनआरसी पर बड़ा प्रदर्शन, घंटाघर पर महिलाओं का बड़ा प्रदर्शन, रात में भी हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद, भीषण ठंड में भी महिलाएं-बच्चे मौजूद हैं, भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद।
➡लखनऊ- ‘हलका’ फिल्म को टैक्स फ्री किया गया, यूपी सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया, कैबिनेट मीटिंग में ‘हलका’ फिल्म टैक्स फ्री।
➡लखनऊ- कुम्भ मेले में उत्कर्ष काम करने वालों को डीजीपी ओपी सिंह ने किया सम्मानित, नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों को सम्मानित, प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस मुख्यालय में किया सम्मानित।
➡कानपुर- CAA को लेकर कल जागरुकता जनसभा, जन जागरण के लिए जागरुकता जनसभा, सीएम योगी जनसभा को करेंगे सम्बोधित, कामर्शियल मैदान में जनसभा करेंगे, मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, 10.20 बजे कानपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता कार्यक्रम, 10.30 बजे गंगा नदी किनारे कार्यक्रम, 12.50 बजे संजय वन पहुंचेंगे सीएम, कमर्शियल ग्राउंड साकेत नगर में कार्यक्रम, सीएए के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे, 2.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
➡मेरठ- CAA के समर्थन में जन जागरण रैली कल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल करेंगे जनसभा, 1 बजे हेलीकॉप्टर से मेरठ पहुंचेंगे राजनाथ, डेढ़ घंटे CAA रैली में रहेंगे राजनाथ सिंह, 2.20 बजे दिल्ली से हेलिकॉप्टर से होंगे रवाना, डिप्टी CM दिनेश शर्मा रैली में होंगे शामिल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रैली में आएंगे, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी रैली में मौजूद रहेंगे, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रैली में आएंगे, UP के कई मंत्रियों की CAA रैली में ड्यूटी लगी, शताब्दीनगर के माधवकुंज में होगी CAA रैली।
➡प्रयागराज- महिला के साथ गैंगरेप की वारदात, गांव के गुंडों ने किया महिला से गैंगरेप, महिला की हालत गम्भीर,अस्पताल में भर्ती, महिला हॉस्पिटल में चल रहा पीड़िता का इलाज, महिला ने पुलिस के आलाधिकारियों से की शिकायत, करेली इलाके में महिला से गैंगरेप की वारदात।
➡रायबरेली- सोनिया गांधी का रायबरेली दौरा कल, रायबरेली के 2 दिवसीय दौरे पर हैं, प्रियंका गांधी भी साथ में रहेंगी मौजूद, कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाएंगी सोनिया और प्रियंका कार्यक्रम में जाएंगी
भुएमऊ गेस्ट हाउस में चल रहा कार्यक्रम, फुरसतगंज एयरपोर्ट से रायबरेली पहुंचेंगी।
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश काना के पैर में लगी गोली बदमाश से बाइक, तमंचा, 4 कारतूस बरामद, घायल बदमाश पर गैंगस्टर लूट,चोरी के 14 केस, मुठभेड़ में 1 बदमाश फरार,कॉम्बिंग जारी, पुरकाजी थाना क्षेत्र के गंग नहर पर मुठभेड़।
➡गोंडा- घाघरा नदी में नाव पलटने का मामला, नाव पलटने के बाद से 3 लोग लापता, अयोध्या की जल पुलिस ने रोका सर्च अभियान, लापता 3 लोगों की प्रशासन ने की पहचान, तीनों लोग ऐली परसोली गांव निवासी हैं, नाव पलटने से शिक्षक की डूबकर हुई मौत, कल सुबह फिर चलेगा सर्च अभियान, नदी के पास कैंप कर रही अयोध्या पुलिस।
➡ग्रेटर नोएडा- सुरक्षाकर्मियों का सैलेरी को लेकर प्रदर्शन, 3 महीने से नहीं मिली है गार्डों को सैलरी, सिक्योरटी कम्पनी के खिलाफ किया प्रदर्शन, सैलरी न मिलने से गार्डों को हो रही दिक्कत, बीटा 2 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।
➡प्रयागराज- HC बार एसोसिएशन चुनाव की घोषणा होगी, 23 जनवरी 2020 को चुनाव की घोषणा होगी, एसोसिएशन के सचिव आमसभा की बैठक बुलाई, HC बार एसोसिएशन के सचिव ने बुलाई बैठक, महासचिव वार्षिक बजट की रिपोर्ट पेश करेंगे, कार्यकारिणी चुनाव की रूपरेखा पर होगा विचार।
➡प्रयागराज- उदयभान करवरिया की पैरोल हुई मंजूर, भाजपा के पूर्व विधायक हैं उदयभान करवरिया, 20 जनवरी से 15 फरवरी तक पैरोल मिली, लगभग 6 वर्ष बाद जेल से बाहर आएंगे, नैनी जेल में बंद है उदयभान करवरिया।
➡मथुरा- सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर लूट, बाइक सवार 3 बदमाशों ने की लूटपाट, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, लाखों रुपए का सोना-चांदी लेकर फरार, राया थाना क्षेत्र रामपुर चौराहे की घटना।
➡वाराणसी- लंका गेट पर चंदा को लेकर बवाल, BHU के छात्र,दवा दुकानदारों में मारपीट, विरोध में कल लंका की सभी दवा दुकानें रहेंगी बंद, पूजा के चंदा को लेकर हुआ था विवाद।
➡रामपुर- सीओ सिटी को कोर्ट से मिली राहत, जिला कोर्ट ने अग्रिम जमानत मंजूर की, 5 मुकदमों में अग्रिम जमानत मंजूर की, सीओ के खिलाफ कोर्ट में है चार्जशीट फाइल।
➡सोनभद्र- तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, पुलिस ने ड्राइवर-क्लीनर को बाहर निकाला, करमा के भरूहा माइनर के पास की घटना।
➡मैनपुरी- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एसटीएफ और करहल पुलिस ने पकड़ा, करहल में फायरिंग के मामले थे गिरफ्तारी, सिंघपुर का रहने वाला है अपराधी।