*दिल्ली- CAA को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, 144 याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, SC में 141 याचिकाएं CAA के खिलाफ दाखिल, 2 याचिकाएं CAA के समर्थन में भी दाखिल और 1 याचिका केंद्र सरकार ने दाखिल की है, सीजेआई एसए बोबडे की बेंच करेगी सुनवाई*
➡दिल्ली- अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के खिलाफ केस दर्ज, छोटा राजन के सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज, CBI ने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ केस दर्ज किया, CBI ने अंडरवर्ल्ड डॉन पर 4 नए केस दर्ज किए, CBI ने महाराष्ट्र पुलिस केस को भी ले लिया, छोटा राजन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
➡दिल्ली- दिल्ली NCR में छाया घना कोहरा, दिल्ली NCR में विजिबिलिटी काफी लो, लो विजिबिलिटी का असर ट्रेनों,फ्लाइट्स पर, तकरीबन 150 से भी ज्यादा ट्रेनें लेट हुईं, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस का अलर्ट, कोहरे के कारण विमान में देरी का अलर्ट, दिल्ली का तापमान करीब 8℃ दर्ज हुआ।
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई, कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस, आज सीएए को लेकर सुनवाई होगी, 144 याचिकाओं पर आज सुनवाई, सुनवाई के चलते सुरक्षा बढ़ाई गई, महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई।
➡लखनऊ- जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि पर आज, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव देंगे श्रद्धांजलि, जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, 11 बजे माल्यार्पण करेंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश।
➡लखनऊ- बिजली विभाग की विजीलेंस टीम का छापा, सुबह सुबह विजीलेंस टीम ने की छापेमारी, छापेमारी में कई बिजली चोरी पकड़े गए, रजनीखण्ड के शारदा नगर सुलभ आवास में छापा।
➡गोंडा- धन उगाही का अड्डा बना बीएसए कार्यालय, बीईओ से लेकर BSA तक घूसखोरी में लिप्त, HC के आदेश कंप्लाइन्स के लिए मांग रहे घूस, शिक्षक को कार्यमुक्त करने के लिए मांगी घूस, एकल विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सुशील कुमार, BSA के ट्रांसफर पर बीईओ नहीं कर रहे रिलीव, रिलीव के लिए BEO ने 50 हजार की डिमांड की, बीएसए-बीईओ की मिलीभगत से चल रहा खेल, नाराज शिक्षक ने जिलाधिकारी से की शिकायत, इटियाथोक से मनकापुर हुआ शिक्षक का ट्रांसफर।
➡प्रतापगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आज आगमन, पट्टी के इशनपुर पहुंचेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, मंत्री महेंद्र सिंह के घर आएंगे सीएम,डिप्टी सीएम, मंत्री के घर करमाही गांव पहुंचेंगे सीएम योगी, भागवत कथा के आखरी दिन शिरकत करेंगे सीएम, जिला प्रशासन और पुलिस ने की पूरी तैयारियां।
➡कानपुर- प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला की आयोजन आज, सीएम योगी, गुजरात के राज्यपाल करेंगे शिरकत, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के कई मंत्री रहेंगे मौजूद, आज 10.30 बजे कार्यशाला में शिरकत करेंगे, CAA को लेकर जन जागरण कार्यक्रम भी होगा, साकेत नगर के कामर्शियल मैदान में करेंगे जनसभा, सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर भी रहेंगे।
➡रायबरेली- सोनिया गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा आज, सोनिया के साथ प्रियंका भी रहेंगी साथ मे मौजूद, 1 बजे फुरसतगंज पहुंचेंगी सोनिया और प्रियंका गांधी, पूर्व विधायक अजयपाल के घर सांत्वना देने पहुंचेंगी, पूर्व विधायक के पुत्र का हुआ था निधन, 3 बजे दोपहर भुएमऊ गेस्ट आएंगी सोनिया प्रियंका।
➡आगरा- महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की, पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आपसी विवाद के बाद पत्नी की हत्या की, वारदात के बाद पति मौके से हुआ फरार, फतेहपुर सीकरी के नगला सराय की घटना।
➡गोंडा- घने कोहरे में दिखा तेज रफ्तार का कहर, दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, पीछे से रोडवेज बस भी ट्रक से टकराई, हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, कई की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, गोंडा बहराइच रोड पर पिपरा चौराहे का मामला।
➡गोंडा- कोहरे की सफेद चादर में डूबा जिला, विजिबिलिटी 20 से 30 मीटर, सड़कों पर वाहनों का आवागमन कम, वाहनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक, ठिठुरते हुए स्कूल आ जा रहे हैं बच्चे, शीतलहरी और गलन से बढ़ी ठंड।
➡एटा- प्राइमरी स्कूल में शौचालय की दीवार गिरी, मलबे में दबकर एक बच्चे की दर्दनाक मौत, दो बच्चे घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, दीवार के पास खेल रहे बच्चों पर गिरी दीवार, मलावन थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।
➡आगरा- भीषण कोहरे के चलते पर्यटकों को परेशानी, कोहरे के आगोश में छिप गया ताजमहल, भीषण कोहरे में नहीं दिख रहा ताजमहल, ताज निहारने वाले सैलानी हो रहे मायूस, कोहरे की सफेद चादर से ढक गया ताज।
➡आगरा- प्रदूषण स्तर पर 5वें खतरनाक जोन में पहुंचा नगर, आगरा में रात 8 बजे AQI 204 दर्ज किया गया, आबोहवा में सूक्ष्म कणों की अधिकता से बढ़ा संकट, प्रदूषण से आबोहवा में सूक्ष्म कणों की अधिकता।
➡बिजनौर- थाना प्रभारी के पिटाई का वीडियो वायरल, थाने में पिटाई करने का वीडियो वायरल, हवालात में रेप के आरोपी की पिटाई की, वायरल वीडियो लगभग एक महीने से पुराना, थाना नांगल सोती परिसर का मामला।
➡हापुड़- ट्रैफिक पुलिसकर्मी का धूम्रपान करते फोटो वायरल, पुलिसकर्मी का फोटो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल, ड्यूटी के दौरान बीड़ी पीने में व्यस्त रहा ट्रैफिक कर्मी, नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहे का मामला।
➡बस्ती- पुलिस की सरपरस्ती में गांजे का अवैध कारोबार, भानपुर तहसील के पास गांजे की बिक्री हो रही, गांजे की बिक्री का वीडियो आया सामने, बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र का मामला।
➡कौशाम्बी- महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, महिला का सिर कूचकर निर्मम हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने की हत्या, पिपरी इलाके के मखऊपुर की घटना।
➡बांदा- दबंग पूर्व दरोगा ने की मारपीट और गाली गलौज, आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, पूर्व दरोगा और 4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡आगरा- घने कोहरे के चलते सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर बोलेरो कार पलटी, कार पलटने से मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने फंसे लोगों को निकाला, शमशाबाद के नयाबांस गांव की घटना।
➡आगरा- रास्ते के विवाद में दबंगों ने की गुंडई, परिवार के साथ जमकर की मारपीट, घर में घुसकर जमकर मारपीट की, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, मंसुखरपुरा के कुरकियनपुरा का मामला।
➡झांसी- छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात, गांव के 2 युवकों पर रेप का आरोप, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, बड़ागांव के लिधौरा गांव का मामला।
➡बागपत- बागपत में दिखा कोहरे के असर, घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम, हाईवे पर लाइट जलाकर चल रहे वाहन, दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर घना कोहरा।
➡हरदोई- वाहन की टक्कर से युवक की मौत, नाराज लोगों में शव रखकर लगाया जाम, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम, कछौना थाना क्षेत्र के भीरीघाट का मामला।
➡सोनभद्र- ट्रेलर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, 2 लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, शक्तिनगर के बस स्टैंड के पास का मामला।
➡बांदा- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, नरैनी थाना क्षेत्र का मामला।
➡सीतापुर- खड़े ट्रक में अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, कार सवार 2 लोगों की मौके पर मौत, 2 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, थाना सिधौली इलाके की घटना।
➡चित्रकूट- तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक में टकराई, हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल, शहर के बेड़ी पुलिया के पास की घटना।
➡बिजनौर- प्रेमिका ने प्रेमी को अपने घर बुलाया, लोगो ने प्रेमी को पकड़कर की पंचायत, प्रेमिका की जिद पर कराई गई शादी, कोतवाली देहात के अकबराबाद का मामला।
➡चंदौली- तेज हवा के साथ घना कोहरा छाया, अचानक बढ़ी ठंड से लोग बेहाल, लाइट जलाकर गाड़िया चलने को मजबूर, हवा चलने के कारण गलन बढ़ी, लोग ठिठुरे।
➡आगरा- कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू, हरीपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला।
➡बुलंदशहर- कोहरे और शीतलहर से दिन की शुरूआत, बदलते मौसम के बीच कोहरे ने दी दस्तक, कोहरे की चादर में बुलंदशहर जिला समाया, कोहरे से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ।
➡चंदौली- घने कोहरे के चलते भीषण हादसा, अनियंत्रित कार गंगा नहर में गिरी, नहर में डूबने से 3 लोगों की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बलुआ के मथेला गांव के पास की घटना।
➡गोरखपुर- सिरफिरे युवक ने छात्रा पर किया हमला, छात्रा पर चाकू से किया जानलेवा हमला, परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा, शाहपुर क्षेत्र के बिछिया गांव का मामला।
➡गोरखपुर- हॉस्पिटल के गार्ड के साथ लूटपाट, पिस्टल और 5 हजार रुपए लूटे, पुलिस को देख बाइक छोड़ भागे बदमाश, पुलिस ने दोनों बदमाशों को किया अरेस्ट, सिकरीगंज क्षेत्र के तरैना पुलिया की घटना।