भूमि खाली कराने की टीम?

 


*गोरखपुर* । एसडीएम सदर /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह ने सरकारी भूमि को खाली कराने के लिए 3 टीमों का गठन किया है । जिससे गोरखपुर पहल नाम दिया गया है यह टीम सदर तहसील के ग्राम सभा पशु पालक बीजद पट्टे की जमीन को खाली  कराएंगे  जिसके पैमाइश के लिए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को लगाया गया है। जो पैमाइश के बाद उसे तार से घेर दिया जाएगा। 
एसडीएम सदर  गौरव सिंह ने बताया कि अभी टीम ने पिपराईच में तीन स्थानों पर पट्टे की जमीनों को मुक्त कराने का कार्य किया है । सरकारी जमीनों को चिन्हित कर खाली कराने के बाद इन जमीनों का प्रकाशन भी कराया जाएगा। सुमित सिंह को सुपरवाइजर बनाया गया है जो हर दिन के कार्यों की समीक्षा करेंगे जिसका कार्य शुरू हो चुका है।