गैस सिलेंडर महंगा?

दिल्ली-बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में आज बुधवार 12 फरवरी से करीब 150 रुपये का इजाफा हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के बड़े शहरों में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर आज से महंगा हो गया है.
दिल्ली में 14 किलो के इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत 144.50 रुपये की तेजी के साथ 858.50 रुपये हो गई है. कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाने के बाद 896.00 रुपये में गैस सिलिंडर मिलेगा. मुंबई में गैस सिलेंडर के भाव में 145 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और नया दाम 829.50 रुपये हो गया है.
चेन्नई में गैस सिलेंडर का नया भाव 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 881 रुपये हो गया है।