जेल में शिफ्ट ॽ

 


*रामपुर से शाहजहांपुर जेल में शिफ्ट हो गई आजम खान की फेमिली*


*2 मार्च तक जेल में रहेगा आजम परिवार*


*रामपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और रामपुर से विधायक तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को शाहजहांपुर जेल शिफ्ट में कर दिया गया है।* 
*माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से आजम परिवार को शिफ्ट किया गया है. बुधवार को ही रामपुर के एडीजी कोर्ट ने आजम खान को उनकी पत्नी और बेटे को जेल भेज दिया था।*