*गोरखपुर*
*राज्य सरकार से शुक्रवार को आई सूचना के मुताबिक दो और लोग विदेश से गोरखपुर पहुंचे हैं यह दोनों लोग चीन के वुहान शहर से आए हैं जहां कोरोना का प्रकोप है।
*2 नए लोगों के चीन से गोरखपुर आने की सूचना पर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग।
*गायब तीन लोगों में से दो के घर का पता चला बंद मिला ताला।
*झारखंडी एवं इलाही बाग निवासी दोनों लोग घर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की।