*गोरखपुर*। जनपद में महिला थाना से समेत कुल 28 थाने है। लेकिन महिला सुरक्षा को लेकर सजग दिखने वाली महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह लगातार महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाती रहती है और स्कूली छात्राओं को हमेशा जागरूक करती रहती है कि किसी भी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है महिला अगर बहादुरी से काम ले तो बड़े से बड़े धुरंधरों को धूल चटाने का काम कर सकती है । महिला अगर दुर्गा व काली का रूप ले ले तो कोई सामने खड़ा नही हो सकता। महिला थाना प्रभारी जब अपने दल बल के साथ सड़क पर उतरती है तो अच्छे-अच्छे से होश ठिकाने हो जाते हैं और मनचले महिला थाना प्रभारी को देखते ही इधर-उधर भागने लगते हैं। महिला पुलिस ने दिखा की हम किसी से कम नहीं। रविवार को महिला थाना प्रभारी ने सड़क पर उतर कर वाहन चेकिंग भी की। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों की कागजों को चेक किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में 2 घंटे वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। सड़क पर पुलिस की उपस्थिति नागरिक को सुरक्षा का एहसास होता है।