<no title>समाचार संक्षिप्त

 


➡दिल्ली- शाहीनबाग में बंद रास्ता खुलवाने का मामला, रास्ता खुलवाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट आज याचिका पर सुनवाई करेगा, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नोटिस दिया था, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस दिया था।


➡दिल्ली- गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़खानी मामला, दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई आज, पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई।


➡दिल्ली- निर्भया मामले की आज सुनवाई होगी, नया डेथ वारंट जारी करने पर सुनवाई, पटियाला हाउस कोर्ट में 12 बजे सुनवाई, निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई, निर्भया की मां ने डेथ वारंट की मांग की।


➡दिल्ली- एनकाउंटर में 2 बड़े बदमाश मारे गए, पुल प्रह्लादपुर इलाके में एनकाउंटर, राजा कुरैशी और रमेश बहादुर मारे गए, सुबह मुठभेड़ में 30 राउंड फायरिंग हुई, दिल्ली पुलिस ने 2 बदमाश मार गिराए।


➡लखनऊ- निर्माण निगम कर्मचारियों का आंदोलन, आज से देशभर में कर्मचारी बहिष्कार पर, कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है, 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना, PWD से काम कराने पर कर्मचारी नाराज, कई जिलों में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।


➡लखनऊ- नगर निगम में कर्मचारी संघ का चुनाव, नए पदाधिकारियों का चुनाव आज होगा, चुने जाएंगे कर्मचारी संघ के पदाधिकारी, 12 बजे आम बैठक के बाद होगा फैसला।


➡लखनऊ- एलडीए की बोर्ड बैठक आज, हैंड ओवर कॉलोनियों का बजट मांगेगा LDA, लीडा क्षेत्र को LDA में शामिल करने पर चर्चा, बोर्ड बैठक में तमाम मुद्दों पर फैसला होगा।


➡गोरखपुर- हिस्ट्रीशीटर रणजीत सिंह निगरानी का मामला, निगरानी करने गई पुलिस टीम पर किया हमला, हिस्ट्रीशीटर के परिवार वालों ने किया हमला, बेलघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर है रणजीत सिंह, दारोगा जितेंद्र,2 सिपाहियों को बंधक बनाया, हिस्ट्रीशीटर परिवार के 2 सदस्य गिरफ्तार, महिलाओं समेत 7 पर नामजद केस किया दर्ज, बेलघाट क्षेत्र के भिसिया खुर्द का मामला।


➡ललितपुर- बिना हेलमेट के बाइक रैली निकालन पर केस, वैलेंटाइन डे पर बिना अनुमति निकाली थी रैली, पुलिस ने 20 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर लिखा केस, बजरंग दल 20 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर केस, सदर कोतवाली के एसआई की शिकायत पर केस।


➡अयोध्या- हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत, 2 घायल, विवाह के दौरान अवैध असलहे से की फायरिंग, द्वार पूजा के दौरान बारातियों ने की थी फायरिंग, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, आरोपी युवक संदीप प्रतापगढ़ निवासी गिरफ्तार, थाना रौनाही के रामनगर धौराहरा में हुई घटना।


➡नोएडा- गाड़ी सफाई कर्मी की मौत के बाद हंगामा, घरों में काम करने वाली महिलाओं का हंगामा, मौत के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, लोटस ब्लू वर्ड में गाड़ियां साफ करता था मृतक, सोसायटी के बाहर एक्सीडेंट में हुई युवक की मौत, सीसीटीवी और ब्रेकर लगाने की कर रहे मांग, सेक्टर-39 के सेक्टर 100 चौराहे का मामला।


➡कानपुर देहात- मंगटा में आगजनी और बवाल का मामला, 12 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी, 30 नामजद,15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज, 2 पक्षों के विवाद में 12 से ज्यादा घायल हुए थे, गजनेर थाना क्षेत्र का मामला।


➡नोएडा- तेज़ाब पीकर युवक ने की आत्महत्या, काम न कर पाने की वजह से किया सुसाइड, सड़क किनारे लगाता था रेडी की दुकान, पुलिस ने अतिक्रमण के दौरान हटाई थीं दुकानें, सेक्टर 7 पर सैकड़ों लोगो ने लगाया जाम, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र कब सेक्टर 7 की घटना।


➡बाराबंकी- जैदपुर पुलिस को चेकिंग में मिली सफलता, चेकिंग के दौरान मवेशी भरा ट्रक पकड़ा, 17 प्रतिबंधित गौवंशीय पशुओं को किया बरामद, ट्रक सवार एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में, पुलिस ने पशुओं को गौआश्रय स्थल भेजा, जैदपुर के अहमदपुर टोल प्लाजा का मामला।


➡लखीमपुर- किसानों से घूसखोरी का वीडियो आया सामने, गन्ना सर्वेक्षण के नाम पर ली जा रही घूस, गन्ना पर्यवेक्षक किसान से ले रहा घूस, पर्यवेक्षक ईश्वर चंद का कार्यालय में घूस ले रहे, शहर के अरनीखाना गन्ना कार्यालय का मामला।


➡लखीमपुर- SC आदेश के बाद ऑटो सेक्टर में हड़कम्प, बीएस-4 वाहनों को बेचने की सीमा तय की गई, वाहन कंपनियों ने भारी छूट का एलान किया, दोपहिया 10,चौपहिया वाहनों पर 2 लाख की छूट, 31 मार्च तक वाहनों का स्टॉक क्लियर का आदेश।


➡ललितपुर- ट्रांसफार्मर जलने से 2 दिन अंधकार में गांव, लाइट न आने पर 10वीं,12वीं छात्र परेशान, परीक्षा कल से शुरू,पढ़ने में हो रही असुविधा, डीएम से लाइट की व्यवस्था कराने की मांग, जाखलौन क्षेत्र अंतर्गत जीरोन गांव का मामला।


➡बुलंदशहर- नहर में डूबे ललित उर्फ भोलू का मिला शव, 5 दिन बाद मृतक बच्चे का शव मिला, औद्योगिक क्षेत्र में काम करता था परिवार, बच्चा खेलते समय अचानक नहर में गिरा था, घटनास्थल से 2 किमी दूर नहर में मिला शव।


➡अमरोहा- फर्जी जमानत कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, फर्जी जमानती बनकर कराते थे जमानत, गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने भेजा जेल, कई सालों से कराई हैं फर्जी जमानतें, एसडीएम की सूझबूझ से पकड़े गए आरोपी, अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने भेजे जेल।


➡रामपुर- 11 बजे रजा लाइब्रेरी पहुंचेंगी आंनन्दीबेन पटेल, डीएम ने दो दर्जन से ज्यादा मजिस्ट्रेटों को लगाया, रजा लाइब्रेरी के अंदर बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुरस्कार विजेताओं को करेंगी पुरस्कार वितरित, किसान के फार्म हाउस जाएंगी आनंदी बेन पटेल, आंनन्दीबेन आगापुर गांव का निरीक्षण करेंगी।


➡नोएडा- तेज़ाब पीकर युवक ने की आत्महत्या, काम न कर पाने की वजह से किया सुसाइड, सड़क किनारे लगाता था रेडी की दुकान, पुलिस ने अतिक्रमण के दौरान हटाई थीं दुकानें, सेक्टर 7 पर सैकड़ों लोगो ने लगाया जाम, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 की घटना।


➡बाराबंकी- क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनशन जारी, माईनर पटरी पर खड़ंजा लगाने को लेकर अनशन, पूर्व में SDM आश्वासन मिलने पर तोड़ा था अनशन, आश्वासन के बाद भी नहीं कराया गया कोई काम, त्रिवेदीगंज के कोलहादा गांव का मामला।


➡अमरोहा- मंत्री चेतन चौहान ने बच्चे को लिया गोद, TB से पीड़ित बच्चे का जिम्मा उठाया, मंत्री चेतन चौहान ने लोगों से किया अनुरोध, मानव सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करे-चेतन चौहान


➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकराई, बाइक सवार मासूम की मौके पर हुई मौत, दूसरा 14 वर्षीय किशोर गम्भीर घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकबरपुर क्षेत्र के लालपुर गांव की घटना।


➡मिर्ज़ापुर- विद्युत चोरी के मुकदमा वापस लेगा विभाग, बकाया बिल जमा करने पर वापस होगा मुकदमा, नहीं जमा करने पर फाइल न्यायालय होगी ट्रांसफर।


➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी युवती की मौत, फांसी के फंदे में लटका मिला था युवती का शव, पुलिस को दिए मामले की जांच के आदेश, कालिंजर थाना क्षेत्र के गोपरा गांव का मामला।


➡ललितपुर- नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, जनपद में 47 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 21281 हाईस्कूल,15668 इंटर परीक्षार्थी होंगे, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा।


➡ललितपुर- नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोप, गांव के दबंग युवक पर लगा आरोप, पुलिस ने आरोपी युवक पर दर्ज की FIR, थाना जखोरा क्षेत्र गांव का मामला।


➡लखीमपुर- बाघ संरक्षण समिति के सदस्य बनाए गए, सांसद अजय मिश्र NTCA के सदस्य बनाये गए, बाघ संरक्षण पर भी काम करेंगे सांसद, भारत सरकार ने सांसद को नामित किया सदस्य।


➡लखीमपुर- स्टेट हाइवे पर पौधरोपण कराया जाएगा, सीतापुर रोड पर मरखापुर तक पौधे रोपित होंगे, 40 लाख खर्च कर पौधरोपण किया जाएगा, PWD ने वन विभाग को धनराशि आवंटित की।


➡प्रयागराज- सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज रहेंगे, शाम साढ़े चार बजे पहुंचकर दो घंटे रहेंगे सीएम, केपी कॉलेज मैदान में शादी समारोह में जाएंगे, परेड ग्राउंड का जायजा भी ले सकते है सीएम। 


➡जालौन- संदिग्ध अवस्था में हुई व्यक्ति की मौत, घर के बाहर पड़ा मिला खून से सना शव, हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप, जालौन कोतवाली के ग्राम सहाव की घटना।