<no title>विधुत विभाग का अभियान?

 


*गोरखपुर* । अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम के निर्देश पर अवर अभियंता इंजीनियर रमेश चंद शर्मा एवं विभागीय बिजनेस टीम द्वारा विकास नगर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान 4 उपभोक्ताओं का मीटर स्लो पाया गया जिन्हें उपभोक्ता /उपभोक्ता के प्रतिनिधि के सामने तोड़ा गया तथा सभी मामले में मीटर में शंट लगा पाया गया । मीटर से की गई छेड़छाड़ एवं विद्युत चोरी पाए जाने पर इनके खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है ।अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि विद्युत बकाए के लिए 82 लोगों को नोटिस दिया गया था इसके बावजूद बकायेदारों ने विद्युत का बकाया जमा नही किया ना ही आसान क़िस्त योजना में पंजीकरण कराया जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनकी लाइन को विच्छेदित कर दिया गया है मीटर के साथ छेड़छाड़ किए गए छह मामलों में उपभोक्ता ने लिखित रूप से मीटर के साथ छेड़छाड़ करना स्वीकार किया ।जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश विद्युत प्रदाय संहिता 2005 के अनुच्छेद 8.4 के तहत उपभोक्ता से रियायती राजस्व निर्धारण जमा कराकर कि मीटर बदल दिया गया तथा संयोजन को नियमित कर दिया गया। श्री राम ने उपभोक्ताओं से अपील की कि किसी के बहकावे में आकर या  विद्युत बिल कम आने के चक्कर में मीटर से की गई छेड़छाड़ कि स्वतः लिखित घोषणा करने पर उपभोक्ता के घोषणा की तारीख से पहले की तीन पूर्व बिलो के लिए संगाडित सभी उपभोक्ता के लिए सामान्य टैरिफ  के दोगुने पर निर्धारित बिल तैयार किया जाएगा । उपभोक्ता के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी। उपभोक्ता का नाम पता भी गुप्त रखा जाएगा।