फ्लैग मार्च ॽ

 


 गोरखपुर । महानगर में शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं इसके लिए पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों सहित थाना प्रभारी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स सहित एसपी सिटी सीओ कोतवाली ने तिवारीपुर क्षेत्र कोतवाली क्षेत्र के सभी संवेदनशील मुख्य मार्गों पर किया फ्लैग मार्च जिसमें घंटाघर अलीनगर बक्शीपुर जाफरा बाजार आंधीयारीबाग अल्लापुर पिपरपुर बहरामपुर इलाहीबाग निजामपुर घासी कटरा समेत पूरे संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर रहने का संदेश जनता में दे दिया कि हम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था में तत्पर है व्यवधान पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।