समाचार संक्षिप्त ॽ

➡दिल्ली- जस्टिस मुरलीधर के घर हुई सुनवाई, दिल्ली हिंसा को लेकर रात में हुई सुनवाई, आधी रात में विशेष सुनवाई की गई, सुनवाई में दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश, दिल्ली हाईकोर्ट के जज ने दिए निर्देश, दंगा पीड़ितों को बेहतर सुविधा दें-जज, अल हिन्द हॉस्पिटल से बड़े अस्पताल भेजें-जज, पूरी सुरक्षा के साथ शिफ्ट किया जाए-जज, ‘उन्हें इमरजेंसी ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया जाए’, जज ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी।


➡दिल्ली- NSA अजीत डोभाल ने रात में किया गश्त, दिल्ली की सड़कों पर 40 मिनट तक घूमे, रात 11.30 बजे गश्त पर निकले डोभाल, रात 1.10 बजे डीसीपी दफ्तर लौटे डोभाल, नार्थ ईस्ट दिल्ली के DCP साथ में रहे मौजूद।


➡लखनऊ- एक्शन में गृह विभाग-डीजीपी मुख्यालय, यूपी में शांति बनाए रखने के लिए मॉनेटरिंग, वरिष्ठ अधिकरियों को दी गई जिम्मेदारी, विरोध प्रदर्शन को लेकर लगाई गई ड्यूटी, ADG अविनाश चंद्रा-अजय आंनद अलीगढ़ देखेंगे, IG  रमित शर्मा को संभल की जिम्मेदारी, IG ज्योति नारायण बुलंदलशहर-हापुड़ की जिम्मेदारी, IG लक्ष्मी नारायाण को मुजफ्फर नगर की जिम्मेदारी, DIG जे रविंद्र गौड़ को बिजनौर की जिम्मेदारी।


➡आगरा- विदेशी युवती ने होटल के JM पर लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर विदेशी युवती का आरोप, JM ने विदेशी युवती पर दर्ज कराया केस, दिल्ली के पाश इलाके में रेंट पर रहती है युवती, किराए पर लेकर रहने के लिए दिया था फ्लैट, फ्लैट खाली कर विदेशी युवती पैसे लेकर हुई फरार, दिल्ली में कत्थक सीखती थी विदेशी युवती, आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा- गलगोटिया विवि की कैंटीन में भीषण आग, भीषण आग लगने से मची अफरा- तफरी, 2 कैंटीन पूरी तरीके से जलकर हुई खाक, दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, दनकौर के गलगोटिया यूनिवर्सिटी की घटना।


➡अम्बेडकरनगर- थानाध्यक्ष की संदिग्ध हालत में मौत, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, जैतपुर थाना परिसर में ही मिला शव, फांसी लगाकर आत्महत्या की आशंका, जैतपुर के थानाध्यक्ष थे बब्बू मिश्रा, पुलिस के आलाधिकारी जांच में जुटे।


➡फिरोजाबाद- डग्गामार वाहनों से होमगार्ड करते है वसूली, वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो से पुलिस की हो रही आलोचना, जसराना थाना क्षेत्र का मामला।


➡मथुरा- पैसे के लेनदेन में बाइक में लगाई आग, काम कर घर वापस जा रहा था युवक, रास्ते में रोकर आरोपियों ने लगाई आग, सड़क पर धू-धू कर जली बाइक, गोवर्धन रोड के होटल हवेली के घटना।


➡ललितपुर- 5 दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला, खेत में सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप, गला दबाकर व्यक्ति की हत्या की गई, मृतक व्यक्ति नाराहट क्षेत्र निवासी था, महरौनी थाना क्षेत्र के बरचौन की घटना।


➡कानपुर- रोडवेज बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार बहन की मौके पर मौत, भाई की हालत गंभीर,अस्पताल रेफर, गोविंद नगर के रहने वाले हैं दोनों, घाटमपुर के बस स्टैंड की घटना।


➡फिरोजाबाद- एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में पुलिस में किया फ्लैग मार्च, सीएए को लेकर यूपी में हाई अलर्ट।


➡फिरोजाबाद- पुलिस अधीक्षक पहुंचे एआरटीओ ऑफिस, लाइन में लगकर लाइसेंस में कराया संशोधन, ड्राइविंग लाइसेंस में कराया संशोधन।


➡ग्रेटर नोएडा- कार सवार शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 25 पेटी अवैध शराब बरामद, बीटा टू थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।


➡बिजनौर- तेज बारिश के साथ गिरे ओले, ओले पड़ने से फिर लौटी ठंड, बे-मौसम बारिश से फसल को नुकसान, मंडावली-नांगल इलाके में हुई बारिश।


➡मिर्जापुर- 8वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, चुनार थाना क्षेत्र का मामला।


➡हरदोई- 111 साल पुरानी रामलीला में रावण दहन, 50 फिट के रावण का हुआ दहन, लखीमपुर के मुस्लिम कलाकार बनाते है रावण।


➡बदायूं- सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अलापुर के बदायूं अलापुर का मामला।


➡बदायूं- हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत, शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजा, अलापुर के सलेमपुर की घटना।


➡रामपुर- बस और कार की भीषण टक्कर हादसे में 5 लोगों की मौत, 3 लोग जिला अस्पताल में भर्ती, रामपुर शाहबाद के बंदार की घटना।