➡दिल्ली- जाफ़राबाद मेट्रो के गेट को बंद किए गए, जाफ़राबाद स्टेशन पर मेट्रो नहीं रूकेगी, कल रात महिलाए प्रर्दशन पर बैठी थीं, जाफराबाद मेट्रो के पास महिलाएं प्रर्दशन पर बैठी थी।
➡दिल्ली- जेपी नड्डा आज राजस्थान दौरे पर, तीन दिनों तक राजस्थान में रहेंगे नड्डा, निजी कार्यक्रमों को लेकर नड्डा का दौरा।
➡लखनऊ- गोमती नगर रेलवे स्टेशन संवारने की कवायद, हॉल में यात्री सफर से पहले फिल्म देख सकेंगे, इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह होगा रेलवे स्टेशन, स्टेशन पर शॉपिंग मॉल की भी सुविधा होगी, PPP मॉडल के तहत बजट जुटाने की कवायद।
➡लखनऊ- AAP का विजय जुलूस और प्रेस वार्ता आज, 10.30 बजे से चारबाग रवींद्रालय के पास जुलूस, AAP सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकलेगा, गांधी भवन तक जाएंगे AAP का विजय जुलूस, दोपहर 2.30 बजे गांधी भवन सभागार में प्रेस वार्ता।
➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी का रोड-शो आज, चारबाग स्टेशन से शहीद स्मारक तक रोड-शो, सांसद संजय सिंह का भव्य स्वागत कार्यक्रम, गांधी भवन में धन्यवाद सभा करेंगे संजय।
➡अयोध्या- सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, 10.30 पर अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी, 11 बजे आरोग्य मेले का करेंगे उद्घाटन, दर्शन नगर में सूर्यकुंड पर है आयोजन, राम नाम जाप कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, 11.30 बजे फटिक में कार्यक्रम का आयोजन, 12.30 बजे संत सम्मेलन में पहुंचेंगे सीएम, सुग्रीव किला में संत सम्मेलन का आयोजन, जगद्गुरु पुरुषोत्तमाचार्य की मूर्ति का अनावरण, हनुमानगढ़ी,राम जन्मभूमि में करेंगे दर्शन पूजन, 2.35 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।
➡मेरठ- बीआईटी कॉलेज की स्टार नाइट में हंगामा, कॉलेज की स्टार नाइट में कई राउंड फायरिंग, सिंगर सुमेधा के साथ सेल्फी को लेकर हंगामा, सेल्फी लेने को लेकर भिड़े छात्र और बाउंसर, बाउंसर ने रिवॉल्वर से की कई राउंड फायरिंग, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, परतापुर के बीआईटी कॉलेज का पूरा मामला।
➡प्रतापगढ़- बीजेपी अपना दल की रार का असर तेज, अपना दल के विधायक ने की बगावत, अनुप्रिया को नेता मानने से किया इनकार, विधायक आरके वर्मा के बदले तेवर, अनुप्रिया मेरी नेता नहीं- आरके वर्मा, रामशंकर कठेरिया अच्छे विधायक-वर्मा, विश्वनाथगंज से विधायक हैं आर के वर्मा।
➡गोंडा- आरा मशीनों पर चला एनजीटी का हथोड़ा, 36 आरा मशीनों के लाइसेंस रद्द किए गए, वन विभाग ने मशीन संचालन पर लगाई रोक, मशीन लाइसेंस धारकों का लाखों रुपए फंसा, पर्यावरण सुरक्षा को लेकर एनजीटी का फैसला, मार्च 19 में लाटरी से मिला प्रोविजनल लाइसेंस, 5 साल के लिए जमा की डेढ़ लाख फीस, संवत फाउंडेशन की याचिका पर कार्रवाई।
➡बाराबंकी- किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात, किशोरी का अपहरण कर किया रेप, स्कूल में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, स्कूल मालिक के बेटे,उसके दोस्त ने किया रेप, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, लोनी कटरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡गोरखपुर- व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का मामला, घर में बाहर ही बेखौफ बदमाशों ने हत्या की, कई लोगों से प्रॉपर्टी और पैसे का विवाद था, 2 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया गया, अनिल सोनकर,इमादुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज, राजघाट थाना क्षेत्र के बनकटिचक की घटना।
➡उन्नाव- गोदभराई और अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम, विधायक बम्बालाल दिवाकर ने की शिरकत, विधायक बम्बालाल दिवाकर ने खिलाई खीर, खीर खिलाकर बच्चों का कराया अन्नप्रासन, योजनाओं के बारे में महिलाओं को किया जागरूक, सफीपुर ब्लॉक के सभागार में किया आयोजन।
➡प्रयागराज- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आगमन आज, दोपहर 12.20 पर पहुंचेंगे बमरौली एयरपोर्ट, 12.40 पर आएंगे प्रयागराज सर्किट हाउस, 2 बजे पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में करेंगे शिरकत, केपी कॉलेज मैदान में आयोजित पिछड़ा वैश्य महाकुंभ, शाम 4 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।
➡प्रयागराज- प्रयागराज में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ आज, गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश आयोजन, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे शिरकत, डिप्टी सीएम केशव मौर्या भी करेंगे शिरकत, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी करेंगे शिरकत।
➡संभल- संभल में साइबर हैकर्स ने बरपाया आतंक, महिलाओं के फेसबुक एकाउंट किए हैक, लिंक भेजकर फेसबुक एकाउंट किए हैक, फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे, चंदौसी कोतवाली में महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत।
➡आगरा- आगरा में होगा अमेरिका जैसा नजारा, ट्रंप के आगमन पर आगरा सजकर तैयार, जिलाधिकारी ने जारी की रात्रिकालीन तस्वीरें, शानदार लुक में नजर आ रहा है आगरा, एएसआई ने भी ताजमहल को गमलों से सजाया।
➡पीलीभीत- सिपाही ने होमगार्ड के साथ किया शोषण, शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, आरोपी सिपाही पर रेप का मुकदमा दर्ज, थाना अमरिया में तैनात आरोपी सिपाही।
➡चंदौली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन, केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी पहुंचेंगे, 11 बजे पहुचेंगे सैयदराजा डिप्टी सीएम केशव, 437 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास।
➡हमीरपुर- संदिग्ध परिस्थिति में घर मे लगी आग, आग में जलकर 10 मवेशी जले,गृहस्थी राख, ग्रामीणों ने भीषण आग पर पाया काबू, मुस्करा थाना क्षेत्र के ईदगाह का मामला।
➡बस्ती- कस्तूरबा बालिका स्कूल में अवैध वसूली, बहादुरपुर स्कूल में अवैध वसूली का खेल, लेखाकार संगीता पर वसूली के आरोप हैं, छात्रवृत्ति खाता खुलवाने के नाम वसूली, छात्राओं से 100 रुपए वसूलने का आरोप।
➡फर्रुखाबाद- पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का बयान, "नोटबंदी कर लोगों को किया था, उसी राह पर केजरीवाल सरकार भी, शाहीनबाग में बैठे लोगों से सरकार कर वार्ता"
➡पटना- तेजस्वी यादव की 'बेरोज़गारी हटाओ यात्रा' आज से, यात्रा के खिलाफ बिहार सड़कों पर लगे पोस्टर, तेजस्वी की यात्रा के खिलाफ सड़क पर लगे पोस्टर।
➡गाजियाबाद- व्यक्ति की निर्मम हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, टीला मोड़ के कृष्णा बिहार की घटना।
➡कासगंज- कार व डीसीएम की आमने सामने भिड़ंत, कार सवार कई घायल,एक की हालत गंभीर, घायलों को सोरों सीएचसी में भर्ती कराया, सोरों के नगरिया गांव के पास का मामला।
➡बुलंदशहर- भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत, 3 लोगों की मौत,2 लोग गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,, बुलंदशहर के गुलावठी रोड की घटना।
➡गोरखपुर- अधेड़ की गोली मारकर हत्या से सनसनी, नुसुरुल्लाह के सिर में मारी गई गोली, सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, राजघाट थाना क्षेत्र के बनकटिचक की घटना।
➡हरदोई- एम्बुलेंस में ही महिला का प्रसव, अस्पताल ले जाते समय हुआ प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित, हरपालपुर सीएचसी में भर्ती कराया, अरवल की रहने वाली है महिला।
➡प्रतापगढ़- बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर, रंजिश में गोली मारने की आशंका, रानीगंज के मुवार अधारगंज की घटना।
➡संभल- बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित 22 शिक्षकों पर FIR, DIOS के आदेश के बावजूद नहीं पहुंचे थे शिक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक ने थाने में कराई FIR
➡मिर्जापुर- VIP दर्शन के लिए विंध्याचल में बनेगा हेलीपैड, काशी नरेश की जमीन पर बनेगा हेलीपैड, हेलीपैड के लिए 8 बीघा जमीन चिन्हित।
➡हरदोई- लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, बाग में बंधा पड़ा मिला युवक का शव, शाहाबाद कोतवाली इलाके की घटना।
➡हरदोई- दो कंटेनर- डीसीएम में जबरदस्त भिड़ंत, युवक की मौत,एक युवक गम्भीर घायल, बघौली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग की घटना।
➡बाराबंकी- किशोरी से गैंगरेप का मामला, दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट, लोनी कटरा पुलिस ने किया अरेस्ट।
➡झांसी- घने कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, लाइट जलाकर चला रहे हैं वाहन चालक।
➡लखीमपुर खीरी- नाबालिग का रेप और मर्डर मामला, मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया, मितौली पुलिस ने की गिरफ्तारी।
➡आगरा- जिला योजना समिति की बैठक, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की बैठक, 510 करोड़ की योजनाओं पर लगी मुहर।