समाचार संक्षिप्त

 


दिल्ली- विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज, 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग, सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग, शाहीनबाग-जामिया गेट 7 पर पुख्ता इंतजाम, शाहीनबाग में आज भी धरना प्रदर्शन जारी, जामिया में गेट 7 से हटे प्रदर्शनकारी, गेट 4 पर आज भी धरना जारी रहेगा।


दिल्ली- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दान, पटना के महावीर मंदिर ने दान मिलेगा, महावीर मंदिर ने 10 करोड़ देने की घोषणा की है, पहले 2 करोड़ का चेक देगा महावीर मंदिर, ट्रस्ट का खाता 2 करोड़ के चेक से खुलेगा।


दिल्ली- सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सिर में गोली मारकर की गई हत्या, सब इस्पेक्टर प्रीति अहलावत की हत्या, चुनाव से एक रात पहले सनसनी खेज वारादात, पूर्वी दिल्ली के थाने में तैनात थी प्रीति, 2018 में हुई थी दिल्ली पुलिस में भर्ती।


दिल्ली- गौतम गंभीर ने वोटिंग की अपील, मतदाताओं को याद दिलाई उनकी शक्ति, गंभीर ने युवाओं से की खास अपील।


लखनऊ-रंजीत बच्चन हत्याकांड का मुख्य शूटर घायल, मुख्य शूटर जितेंद्र पुलिस मुठभेड़ में घायल, पीछा करने पर शूटर ने पुलिस पर की फायरिंग, फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली, शूटर को लोकबंधु हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, 72 घण्टे में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, मृतक की पत्नी समेत-3 को गिरफ्तार, कमिश्नर ने पहुंचे मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।


लखनऊ-सिविल अस्पताल में घोर लापरवाही, 24 घंटे तक इलाज ना मिलने से मौत, 24घंटे में ग्लूकोज तक ना चढ़ा पाए डॉक्टर, तड़पते मरीज का डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज, परिजनों ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप, सिविल अस्पताल पर पैसे लेने का आरोप।


लखनऊ- ठाकुरगंज में सरेशाम लूट की वारदात, कार लुटेरों ने की 15 हजार की लूट, कार लॉक कर चॉबी ले लुटेरे फरार, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला।


लखनऊ- KGMU में APP से मिलेंगी क्लास की सुविधा, असाइनमेंट-टेस्ट ऐप पर ही लिए जाएगे, ऐसा करने वाला KGMU पर चिकित्सा संस्थान होंगा।


लखनऊ- दाल उत्पादकों की आय हो सकती है डबल, 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस, देशभर से नामी विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा।


झांसी- मोबाइल चोरी के शक में युवक की पिटाई, पिटाई के बाद युवक को जबरन खिलाया मल, युवक की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई, पिटाई के बाद युवक को पुलिस को सौपा, उल्दन पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध, युवक के परिजन लगा रहे न्याय की गुहार।


ललितपुर- दबंगों ने घर में घुसकर दंपत्ति पर किया हमला, दंपत्ति की हालत गंभीर-अस्पताल में भर्ती, बदमाशों ने घर का सामान भी क्षतिग्रस्त किया, परिजनों ने पुलिस में की शिकायत, सदर कोतवाली क्षेत्र नेहरूनगर का मामला।


गाजीपुर- शहीद सम्मान,पर्यावरण जागरूकता अभियान, शहीद हरेंद्र यादव के घर पद यात्रा पहुंची, शहीद के परिजनों को किया गया सम्मानित, शहीद के गांव में किया गया वृक्षारोपण, उरी हमले में शहीद हुए थे हरेंद्र यादव।


बाराबंकी- संदिग्ध अवस्था मे मिला नाबालिग की शव, नाबालिग का शव मिलने से मचा हड़कंप, शव मिलने से परिजनों में हड़कंप, एसपी सहित मौके पर पहुंची पुलिस टीम, रामनगर के ग्राम भरसवा का मामला। 


मथुरा- पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 34 हजार कैश,बोलेरो,तमंचा,कारतूस मिला, मथुरा में कई लूट की घटनाओं का खुलासा, मांट पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे से पकड़ा।


मेरठ- मेडिकल कॉलेज से शिशु के किडनैप का मामला, 5 दिन बाद भी किडनैप बच्चे का सुराग नही, फोटो मिलने के बाद किडनैपर की पहचान नहीं, पुलिस और थानेदार ने मामले पर साधी चुप्पी।


संभल- दुकान में लगी भीषण आग, आग से दुकान जलकर राख, दमकल ने पाया आग पर काबू, सदर के शंकर चौराहे का मामला।


गोरखपुर-रविवार को सीएम योगी गोरखपुर में 5:5 अरब की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।सीएम योगी का गोरखपुर दो दिवसीय दौरा । जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी की।