समाचार संक्षिप्त

➡दिल्ली- 11.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे राष्ट्रपति ट्रम्प, 35 घंटे तक भारत में रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, अहमदाबाद से आगरा फिर दिल्ली का कार्यक्रम, आज 12.15 बजे साबरमती आश्रम जाएंगे ट्रम्प, 1 बजे मोटेरा स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम, स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिल होंगे, 3.30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे ट्रम्प, 4.45 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा पहुंचेंगे, 5.15 बजे डॉनल्ड ट्रम्प ताजमहल देखने जाएंगे, 6.45 बजे आगरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


➡दिल्ली- चीन में कोरोना को लेकर भारत अलर्ट पर, चीन में फसे भारतीय नागरिकों को लेकर चिंतित, भारतीयों को देरी से निकाले पर नाराजगी जताई, कोरोना वायरस से प्रभावित चीन का वुहान शहर, भारतीय नागरिकों को देरी से निकालने पर नाराज, चीन भारतीयों को वापस भेजने में कर रहा देरी, भारतीय वायुसेना के विमान भेजने को मंजूरी नहीं, विमान भेजने के प्रस्ताव को नहीं दे रहा मंजूरी, विमान भेजने के प्रस्ताव में चीन कर रहा देरी, मंजूरी देने में चीन जानबूझ कर देरी कर रहा है।    


➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, भारत राष्ट्रपति ट्रम्प के इंतजार में, दोनों देशों के बीच दोस्ती मजबूत होगी, जल्द मिलते हैं अहमदाबाद में-पीएम मोदी। 


➡दिल्ली- कश्मीर घाटी में आज स्कूल,कॉलेज खुलेंगे, 3 महीने की लंबी छुट्टियों के बाद खुलेंगे स्कूल, सर्दियों की लम्बी छुट्टियों के बाद खुलेंगे स्कूल।    


➡दिल्ली- ISIS की साजिश के मामले में NIA की छापेमारी, NIA की 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी, NIA की कर्नाटक और तमिलनाडु में छापेमारी।      


➡दिल्ली- शाहीनबाग वाली सड़क पर सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट में आज केस की सुनवाई होगी, सड़क खुलवाने की मांग वाली याचिका।


➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की कार्रवाई, 3 इंस्पेक्टरों को CP ने लाइन हाजिर किया, गोमतीनगर इंस्पेक्टर अमित दुबे लाइन हाजिर, जानकीपुरम, इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ लाइन हाजिर, चिनहट इंस्पेक्टर सचिन सिंह लाइन हाजिर, गैंगरेप मामले में लापरवाही पर लाइन हाजिर,  बढ़ते क्राइम को लेकर कमिश्नर की कार्रवाई, सीपी ने पहले भी सख्त हिदायत दे रखी थी, सुजीत पांडेय के एक्शन से विभाग में हड़कंप, लापरवाह थानेदारों पर सुजीत पांडेय का एक्शन।    


➡लखनऊ- बीजेपी नेता और पत्नी के बीच हंगामा, श्रीकांत त्यागी दूसरी महिला के साथ मिले, पत्नी ने दूसरी महिला को देख किया हंगामा, महिला मित्र और पत्नी के बीच मारपीट पत्नी ने पति को महिला के साथ पकड़ा,अपार्टमेंट में दूसरी महिला के साथ पकड़ा, गोमती नगर थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, गोमती नगर थाना क्षेत्र का मामला।   


➡लखनऊ- यूपी विधानसभा का अनुमोदित तिथिवार कार्यक्रम,  आज वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्यय पर चर्चा, 27 फरवरी तक आय-व्यय पर चर्चा की जाएगी, 28 फरवरी को मांगों पर विचार एवं मतदान, 2 मार्च को अनुदानों की मांग पर चर्चा की जाएगी, 5 मार्च तक अनुदानों की मांग पर चर्चा होगी, 7 मार्च को अनुदानों की मांग पर मतदान होगा।           


➡लखनऊ- किशोरी के अपहरण मामले में 5 गिरफ्तार, 24 नवंबर से लापता थी 16 वर्षीय किशोरी, 3 महीने बाद परिजनों को मिली है किशोरी, मामले में गंभीरता ना दिखाने पर कार्रवाई, जानकीपुरम इंस्पेक्टर लाइन हाजिर किए गए, आज किशोरी का मेडिकल और बयान होगा।    


➡लखनऊ- सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक आज, 5 एकड़ जमीन लेने पर होगा फैसला, मस्जिद, अस्पताल पर लग सकती है मुहर, शिक्षण संस्थान पर लग सकती है मुहर, ट्रस्ट बनाने का भी एलान हो सकता है।


➡लखनऊ- परिवहन निगम की यात्रियों को सौगात,  होली पर अतिरिक्त 31 बसों का संचालन, 31 AC और साधारण बसों का संचालन, कल से संचालित होंगी बसें।    
    
➡लखनऊ- 12 की जगह 8 घंटे ड्यूटी करेंगे गेटमैन, लेवल क्रॉसिंग पर गेटमैन 8 घंटे ड्यूटी करेंगे, चीफ ट्रैक इंजीनियर की ओर से आदेश जारी।
 
➡वाराणसी- पॉपुलर हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कारनामा, मौते के बाद किशोरी को दवा,इंजेक्शन दी, बिल बढ़ाने के लिए शव को इंजेक्शन दिया, विरोध करने पर परिजनों की पिटाई की, अस्पताल के प्रबंधक पर केस दर्ज हुआ है,  पहले 4 लाख लिया फिर 80 हजार बिल, CMO ने मामले की जांच के आदेश दिए 


➡ललितपुर- पुलिस की थार्ड डिग्री से देवेंद्र की मौत का मामला, मंत्री और विधायक ने पीड़ित परिवार गांव पहुंचे , मृतक के परिजनों को 1 लाख की आर्थिक मदद की, पुलिस प्रशासन ने भी दिया मदद करने का भरोसा, जांच अधिकारी SDM,तालबेहट प्रभारी ने बयान लिए।    


➡आगरा- राज्यपाल 3 बजे पहुंचेंगे खेरिया एयरपोर्ट, सीएम भी 3 बजे पहुंचेंगे खेरिया एयरपोर्ट, एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति ट्रंप का करेंगे स्वागत, ताजमहल नहीं जाएंगे सीएम और राज्यपाल, एयरपोर्ट पर करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का इंतजार, ट्रंप के आगरा से जाने के बाद रवाना होंगे, आगरा से रवाना होंगे राज्यपाल,सीएम योगी। 


➡हरदोई- कानूनगो और लेखपाल का अजीब कारनामा, भाकियू के जिलाध्यक्ष को मृत दिखा दिया, कागजों में जिलाध्यक्ष को मृत घोषित किया, जिंदा होने का सबूत देने के लिए धरना जारी, किसान नेता कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे, पैसे लेकर जमीन दूसरे के नाम करने का आरोप, कई दिनों से धरने पर हैं किसानों के साथ नेता, अहिरोरी के करीमनगर मजरा सैदापुर का मामला। 


➡अलीगढ़- सीएए को लेकर कल बवाल का मामला, पुलिस ने बवाल करने वालों पर की कार्रवाई, 40 नामजद समेत 350 बलवाइयों पर केस, पुलिस ने 3 थाना क्षेत्रों में दर्ज किया केस, शहर कोतवाली इलाके में किया था बवाल, सतर्कता को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात, बलवाइयों को चिन्हित कर हो रही कार्रवाई, इंटरनेट सेवाएं आज रात 12 बजे तक बंद।      
  
➡प्रतापगढ़- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बच्चे का अपहण कर मांगी फिरौती, 10 लाख की फिरौती की कर रहे मांग, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, 3 शातिर बदमाशं को पुलिस ने दबोचा, नगर कोतवाली के औवार पुल के पास मुठभेड़। 


➡मथुरा- तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर, बाइक सवार 4 लोगों को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत,2 लोग गंभीर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, ट्रक छोड़कर चालक मौके से हुआ फरार,  बाइक पर सवार थे बच्चे समेत चार लोग, थाना हाईवे इलाके ATV के पास की घटना।      
  
➡बांदा- शराब के नशे में पिता-पुत्र की जमकर पिटाई, दबंगों ने बाप-बेटे की जमकर पिटाई की, गंभीर हालत में दोनों जिला अस्पताल में भर्ती, बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोडी का मामला।


➡मिर्जापुर - पुराने और जर्जर मकान नहीं हो रहे चिन्हित, नगर पालिका समय रहते नहीं कर रहा कार्रवाई, बारिश के समय ढहने का बना रहता है खतरा, जिले में हजारों की संख्या में पुराने,जर्जर मकान।   
 
➡बलरामपुर- विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गैसड़ी कोतवाली के लालपुर दर्जिनया की घटना।


➡देवरिया- सपा पूर्व मंत्री शाकिर अली का निधन, लम्बे समय से चल रहे थे बिमार, इलाज के दौरान लखनऊ में हुआ निधन, शाकिर अली के निधन शोक की लहर।            


➡बांदा- दबंग ने पिता-पुत्र को जमकर पीटा, दबंग शराबी ने लाठी डंडों से की पिटाई, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, बिसंडा क्षेत्र के सिकलोडी गांव की घटना।    


➡बांदा- अचानक बदले मौसम से किसान मायूस दलहन,तिलहन की फसलों को होगा नुकसान, चना,मटर आदि फसलों पर लग रहे कीड़े, कीड़े लगने से किसानों की फसल बर्बाद।


➡आजमगढ़- नदी में युवती का शव मिलने से सनसनी, युवती की हत्या कर शव फेकने की आशंका, महराजगंज क्षेत्र घाघरा नदी में मिला शव।     


➡आगरा- राज्यपाल और सीएम 3 बजे पहुंचेंगे आगरा, 3 बजे मुख्यमंत्री योगी खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे, अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे मुख्यमंत्री।