गोरखपुर । विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता इंजीनियर यदुनाथ राम के नेतृत्व में विद्युत बकाए के भुगतान के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया । टीम ने अलीनगर दिलेजकपुर सूर्य विहार एवं राजेंद्र नगर में चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान इंजीनियर सुनील यादव की अगुवाई में टीम ने सूर्य विहार कॉलोनी में चेकिंग के दौरान 5 उपभोक्ताओं के मीटर संदिग्ध लगे । जिन्हें मौके पर मीटर तोड़कर उपभोक्ता की मौजूदगी में चेक किया गया तो 5 उपभोक्ताओं के मीटर में शंट लगा पाया गया । इनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी के मुकदमे के लिए स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है । इंजीनियर यदुनाथ राम ने बताया कि 112 विद्युत उपभोक्ताओं को बकाए के लिए नोटिस दी गई थी लेकिन उपभोक्ताओं ने ना तो आसान क़िस्त योजना में अपना पंजीकरण कराया ना ही विद्युत बकाया का भुगतान किया। ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं की लाइन को विच्छेदित कर दी गई है। 2 उपभोक्ताओं ने अपने मीटर में शंट लगे होने की स्वता घोषणा अधिशासी अभियंता कार्यालय में आकर की जिनका नियमानुसार धनराशि जमा करा कर मीटर को बदल दिया गया।
श्री यदुनाथ राम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं का विद्युत बकाया शेष रह गया है वह 31 मार्च तक आसान किस्त योजना में आकर अपना पंजीयन करा ले और ब्याज में शत-प्रतिशत लाभ का फायदा उठाएं।