एफ आई आर?

*लखनऊ -*



*एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर प्रोफेसर रविकांत पर एफआईआर*


चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना का फर्जी प्रशस्ति पत्र तैयार करने पर एफआईआर-


रविकांत ने मंत्री के नाम और कमल के फूल के लेटर पैड वाले फर्जी प्रशस्ति पत्र को तैयार किया था-


संसदीय कार्य व चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना के निजी सचिव ने दर्ज कराई एफआइआर-


मंत्री के निजी सचिव छोटेलाल की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में प्रोफ़ेसर रविकांत पर एफआईआर-


हजरतगंज कोतवाली में ऋषिकेश एम्स के डायरेक्टर डॉ०रविकांत पर दर्ज हुई एफआईआर ।