खाली कराया जाएगा?

 


 


*गोरखपुर* । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि भू माफियाओं द्वारा ग्राम सभा की जमीन खलियान पशु चर खेल मैदान  132 की जमीन तालाब पोखर  को कब्जा  कर लिया  है उसे  अपने लेखपालों द्वारा सर्वेक्षण करा कर इन जमीनों पर  कब्जा  किया गया है  उसे चिन्हित कर भूमिहीन को आवास बनाने  हेतु आवंटित  कर दिया जाएगा जो वास्तव में इसके हकदार हैं। श्री सिंह ने आगे कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम सभाओ में सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए गोरखपुर पहल के तहत भूमि चिन्हित किया जा रहा है जो भूमि माफिया खेल  मैदान खाद गंडे खलिहानों को अपना बाउंड्रीवाल चला कर कब्जा जमाये हुये है उसे खाली करा कर भूमिमिन गरीबो जिसके पास मकान नही है उसे मकान बनवाने हेतु आवण्टित कर दिया जायेगा अगर सामान्य आबादी की जमीन पर कोई  वर्षों से अपना पक्का मकान बनवा कर अपने परिवार के साथ रह रहा है तो उसको विनियमितीकरण ( स्थाई )कर दिया जायेगा उसके मकान को प्रशासन द्वारा नही गिराया जाएगा ना ही प्रशासन की ऐसी कोई मंशा है न  इस तरह के कोई मकान गिराए गए हैं जिसमें अपने परिवार के साथ रिहायशी इलाके में आबादी की जमीन पर मकान बनवा कर रह रहा है केवल उसी जमीन को खाली कराया जा रहा है जिस जमीन को भू माफिया द्वारा कब्जा किया गया  हैं  हमारे लेखपाल कानूनगो  गांव गांव जा कर चिन्हित कर रहे हैं कि किस ग्राम सभा मे कितनी सरकारी सम्पति (आबादी  जमीन) उपलब्ध है। गोरखपुर पहल को सफल बनाने में तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।खास बातचीत के दौरान एसडीएम सदर गौरव सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार भू माफियाओं के चंगुल से ग्राम सभा बंजर सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए  टीमें गठित की गई है। । गोरखपुर पहल की सफलता को देखते हुए हर क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो को उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में लगा दिया गया है जो अपने अपने क्षेत्रों का कार्य बखूबी निर्वहन करते हुए आदेशों का पालन कर रहे हैं किसी को घबराने की जरूरत नहीं है केवल भू माफियाओं द्वारा ग्रामीणों को उकसाने का कार्य किया जा रहा है यह केवल भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है जो लोग वर्षों से अपना मकान बनवा कर रह रहे हैं उन्हें  विनयतिकरण (स्थायी) कर दिया जाएगा । अभी हमारे लेखपाल व कानूनगो गांव में बंजर ग्राम सभा की सरकारी भूमि को चिन्हित करने  का कार्य करेंगे । श्री सिंह ने बताया कि भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त जमीन को रजिस्टर किया जाएगा और खाली जमीनों का डिजिटल फील्डिंग भी कराया जाएगा।  तहसील ब्लॉक गांव पर इसकी सूचना चस्पा की जाएगी सरकार को अगर खाली जमीन की आवश्यकता पड़ेगी तो यह जमीन जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए  दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफिया पर शिकंजा कसने के लिए इनको चिन्हित किया जा रहा है इनके खिलाफ एंटी भू माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। जमीन खाली कराने के पीछे उद्देश्य है कि भूमिहीन जनता को पट्टे पर  जमीन एलाट किया जाए जो वास्तव मे  मकान बनवाने के हकदार है। जो बरसों से अपना मकान बनवा कर रिहायशी क्षेत्रों में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं उनका मकान गिराने का प्रशासन का कोई इरादा व उद्देश्य नहीं है  अभी तक ऐसे मकान नही गिराए गए हैं जो सामान्य आबादी में अपने परिवार के साथ रह रहे है केवल वही जमीन खाली कराए गए हैं जैसे पशुचर तालाब पोखर  स्कूल की जमीन  खाद गड्ढा जिसे भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है।कुछ  भू माफियाओं द्वारा गुमराह करने की कोशिश की जा रही है जो सरकारी जमीनों को अवैध तरीके से कब्जा कर अपना टीन शेड व चारदीवारी चलाकर कब्जा किए हुए हैं ऐसी भू माफियाओं के खिलाफ एंटी भू माफिया के तहत विधित कार्यवाही करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  बार बार यह कहते हुए अस्वस्थ किया कि जो वर्षों से अपना मकान आबादी की जमीन पर बनवाकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं उनका मकान नहीं गिराया जाएगा उन्हें विनयमितिकरण कर स्थाई कर दिया जायेगा उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। केवल उन्हें भू माफियाओं द्वारा दिग्भ्रमित  किया जा रहा है । किसी के बहकावे में ना आए प्रशासन व सरकार आपके लिए है आपका सहयोग व भूमिहीनों को भूम उपलब्ध कराकर मकान बनाने का लक्ष्य सरकार पूर्ण कर रही है कि हर गरीब को मकान उपलब्ध हो।