<no title>असुविधा ॽ

 


 


जिला अस्पताल के एक्स-रे सेंटर पर डिजिटल एक्स-रे प्लेट खत्म होने से इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मरीजों को एक्सरे प्लेट की जगह सिर्फ लिखित रिपोर्ट ही मुहैया कराई जा रही है जबकि ओपीडी में देखने वाले डॉक्टर प्लेट की मांग कर रहे हैं।


 इस संबंध में जब SIC से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक्सरे प्लेट की आपूर्ति बाधित है बहुत जल्द उसे पूरा कर लिया जाएगा। अगर किसी डॉक्टर को रिपोर्ट देखनी है तो वह स्क्रीन पर डिजिटल एक्सरे देख सकतें है।