<no title>समाचार संक्षिप्त

 


➡दिल्ली- सूत्रों के हवाले से खबर, ज्योतिरादित्य ने पीएम मोदी से मुलाकात की- सूत्र, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री पद की मांग की-सूत्र


➡दिल्ली- एमपी के बागी विधायक करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एमपी के सभी बागी विधायक बेंगलुरु में मौजूद, बागी विधायक अपना इस्तीफा लिख रहे हैं, सभी अपना विधायक इस्तीफा मेल पर भेजेंगे, इस्तीफा मेल के जरिए भेजेंगे बागी विधायक, राज्यपाल,विधानसभा के अध्यक्ष को भेजेंगे।


➡दिल्ली- एमपी में कांग्रेस पर संकट लगातार जारी, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का बयान, सही कांग्रेसी ही पार्टी में रहेगा-दिग्विजय, पार्टी ने सिंधिया से संपर्क करने की कोशिश की, ‘लेकिन बताया गया की उन्हें स्वाइन फ्लू है’, इस कारण सिंधिया से नहीं बता पाए मामला, ‘जो सही में कांग्रेसी हैं वो कांग्रेस में ही रहेंगे’


➡दिल्ली- पीएम ने सभी देशवासियों को दी शुभकामनाएं, ‘होली पर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं’, ‘रंग, उमंग और आनंद के त्यौहार होली की बधाई’, ‘सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आए’


➡दिल्ली- राष्ट्रपति होली मिलन समारोह नहीं मनाएंगे, पीएम भी होली मिलन समारोह नहीं मना रहे, जेपी नड्डा नहीं मनाएंगे होली मिलन समारोह, राजनाथ सिंह होली मिलन समारोह नहीं मनाएंगे, कोरोना वायरस के चलते होली कार्यक्रम रद्द।


➡दिल्ली- कोरोना वायरस को लेकर देश में सतर्कता जारी, कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 46 पहुंची, पुणे में 2 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले, दोनों पीड़ित दुबई से भारत आए थे।


➡भोपाल- एमपी के 20 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंपा, 20 मंत्रियों ने कमलनाथ को इस्तीफा सौंपा, कमलनाथ को नई कैबिनेट बनाने की आजादी, सिंधिया खेमे के मंत्रियों के फोन स्विच ऑफ, कई विधायकों के भी फोन स्विच ऑफ हैं, एमपी की राजनीति में नया संकट बना, इसके बाद बैठकों का दौर लगातार रहा जारी, कमलनाथ समर्थित मंत्रियों ने भरोसा जताया, अपना इस्तीफा सौंपकर अपना भरोसा जताया।


➡भोपाल- कमलनाथ कैबिनेट के 16 मंत्रियों का इस्तीफा, कमलनाथ को नई कैबिनेट बनाने की आजादी, कमलनाथ ने 16 मंत्रियों से इस्तीफा लिए, फिर से मंत्रिपरिषद का गठन करेंगे कमलनाथ, सीएम कमलनाथ समर्थकों ने दावा किया, सरकार पर कोई खतरा नहीं- कमलनाथ समर्थक, बेंगलुरू जाने वाले विधायक पार्टी में लौटेंगे-कमलनाथ समर्थक,नाराज विधायकों को कैबिनेट में जगह देने की कवायद।


➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का तीसरा दिन, आज शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी, RSS की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी, लगभग 4 से 5 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा होगी, मंदिर के होली मिलन कार्यक्रम में होंगे शामिल, लेकिन श्रद्धालु इसबार CM को चंदन नहीं लगाएंगे, केरोना वायरस के चलते लिया गया है निर्णय।


➡बांदा- होली जलाने के बाद गांव में तनाव, होलिका दहन के बाद दो पक्षों में विवाद, दो पक्षों में जमकर लाठी डंडों से मारपीट, सूचना पर भारी पुलिस फोर्स तैनात, दोनों पक्षों के 3 लोग गंभीर घायल, पैलानी क्षेत्र के पिपरोदर गांव की घटना।


➡आगरा- विदेशी पर्यटकों ने लिया होलिका दहन में हिस्सा, क्लार्क शिराज ने मनाया होलिका दहन का कार्यक्रम, होलिका दहन में पूरी श्रद्धा से सैलानी रहे मौजूद, विदेशी पर्यटकों ने तिलक लगाया,सेल्फी भी ली।


➡अमरोहा- तेजाब से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, टैंकर पलटने से दो पुलिस कर्मी घायल, घायल पुलिस कर्मी अस्पताल में भर्ती, दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर, कई वाहनों को हुआ भारी नुकसान, गजरौला क्षेत्र के चौपला का मामला।


➡हापुड़- बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, रंजिश में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के हाइवे की घटना।


➡मथुरा- होली पर अंगारों के बीच से निकाल पंडा, धधकती आग के बीच निकला मोनू पंडा, सैकड़ों सालों से चल रही है परम्परा, प्रहलाद रूप में निकलता होली का पंडा, मथुरा के जाब और फालैन गांव का मामला।


➡गोरखपुर- सीएम ने गोरक्षनाथ मंदिर में की पूजा, सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, कोरोना को लेकर सावधानी बरतें-सीएम, प्रदेशवासियों को होली की बधाई-सीएम