दिल्ली- 192 देशों में कोरोना वायरस का कहर, दुनियाभर में 14611 लोगों की मौत, दुनियाभर में 336,638 लोगों को कोरोना, भारत में 396 लोगों को कोरोना वायरस, भारत में कोरोना से 7 लोगों की मौत, स्पेन में आज 375 लोगों की मौत, स्पेन में अब तक 1756 लोगों की मौत, स्पेन में 28603 लोगों को कोरोना, ईरान में आज 129 लोगों की मौत, ईरान में अब तक 1685 लोगों की मौत, ईरान में 21638 लोगों को कोरोना, अमेरिकी में आज 117 लोगों की मौत, अमेरिकी में अबतक 419 लोगों की मौत, अमेरिकी में 33546 लोगों को कोरोना।
लखनऊ- प्रदेश सरकार ने अफसरों की जिम्मेदारी बदली, जिलों के नोडल अफसरों की जिम्मेदारी बदली, वीडियो कॉफ्रेंसिंग,अन्य माध्यमों के जरिए संपर्क में रहें, अपने-अपने जिलों के डीएम के संपर्क में रहें, कोरोना से बचाओ की रिपोर्ट हर तीसरे दिन दें, ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भी दें रिपोर्ट, नुकसान के भरपाई की रिपोर्ट हर तीसरे दिन दें।
लखनऊ- दिहाड़ी मजदूरों के भुगतान के लिए शासनादेश जारी, भरण-पोषण भत्ता भुगतान के लिए शासनादेश जारी, 35.37 लाख मजदूरों को 1000 प्रतिमा भुगतान होगा, जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा शारन, 1. 65 करोड़ जरूरतमंदों को 1 माह का राशन देना होगा।
लखनऊ- मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शुरू हुई तैयारी, स्वास्थ विभाग ने शुरू की बेड बढ़ाने की तैयारी, कोरोना वायरस को चलते बेड बढ़ाने की तैयारी, कम से कम 10 हजार बेड बढ़ाने के निर्देश, आइसोलेशन,वारंटी बेड की व्यवस्था करने के निर्देश, निजी मेडिकल कॉलेजों,चिकित्सा संस्थानों को निर्देश।
लखनऊ- डॉक्टरों,कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने दिए सभी को निर्देश, विभाग के सभी डॉक्टरों,कर्मचारियों को दिए निर्देश, सभी लोगों को फोन पर सतर्क रहने के भी निर्देश।
लखनऊ- अन्य राज्यों से 20 हजार लोग पहुंचे यूपी, मुंबई दिल्ली और पुणे से यूपी पहुंचे लोग, गांव में बढ़ रहा कोरोना वायरस का खतरा, अन्य राज्यों से विभिन्न ट्रेनों से यूपी पहुंचे लोग।
लखनऊ- कैसरबाग बस अड्डे पर मची भारी भीड़, बस अड्डे पर सैकडों यात्रियों का हुजूम, नेपालियों का बस अड्डे पर जमावड़ा, अपने-अपने घर जाने के लिए यात्रियों में होड़।
लखनऊ- चारबाग रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, ट्रेने रद्द होने के बाद स्टेशन परिसर खाली, कोरोना वायरस से बचने के लिए ट्रेनें रद्द।
आगरा- लॉकडाउन को लेकर जनपद की सीमाएं सील, आगरा जिले में सेक्टर स्कीम लागू की गई, 6 जोन और 10 सेक्टर में बांटा शहर को, 212 स्थानों पर पुलिस रहेगी तैनात, सार्वजनिक परिवहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत, लोगों को एक एक मीटर की दूरी पर रहना होगा।
बरेली- बरेली में लॉक डाउन के बाद भारी संकट, मंडी में सब्जी,फल का लगा भारी स्टॉक, व्यापारियों ने पुलिस पर लगाया आरोप, थोक और फुटकर व्यापारियों को आने से रोका, सब्जी,फल न बिकने से हो जाएगा खराब, जिला प्रशासन से की मंडी खोलने की मांग, मंडी से उत्तराखंड तक जाती है सब्जी,फल, दोबारा लॉक डाउन लगने के बाद रोक, बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी का मामला।
लखीमपुर- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते आदेश, कोरोना को लेकर ज़िल को लॉकडाउन किया गया, लॉकडाउन के चलते जिले में धारा 144 लगाई गई, विशेष आवयश्क सेवाओं को छोड़कर सब रहेगा बन्द, लॉकडाउन को लेकर सड़कों पर पुलिस घूम रही।
कानपुर देहात- मामूली बुखार से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, जिला अस्पताल में बुखार पीड़ित की मौत, खासी,जुकाम,बुखार से पीड़ित था व्यक्ति, कोरोना की आशंका के चलते आया था, सिकन्दरा क्षेत्र का रहने वाला था व्यक्ति।
कानपुर देहात- स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर हुआ लापरवाह, कोरोना संदिग्ध का सैम्पल लिए बिना छोड़ा, खुलेआम पब्लिक में घूमने की दे रहे अनुमति, आइसोलेशन वार्ड के कर्मचारी बने लापरवाह।
फिरोजाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, लूट के मोबाइल और असलहे बरामद, थाना उत्तर पुलिस के साथ मुठभेड़।
हरदोई- मकान की कच्ची दीवार गिरने से हादसा, मलबे में दबकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, कछौना क्षेत्र के ग्राम बहदिन की घटना।
बाराबंकी- बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर लोगों जमावड़ा, सड़कों पर सन्नाटा,दूध की दुकानों पर भीड़, स्टेशन पर देर रात से लौटे दर्जनों यात्री।