➡दिल्ली - मुआवजे के लिए 69 लोगों ने आवेदन किया, हिंसा मामले में 167 FIR दर्ज हुई है, 885 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
➡लखनऊ - आज से कमिश्नर कमिश्नर सुजीत पांडेय शुरू करेंगे नमस्ते लखनऊ अभियान, आज शाम 4 बजे से 1090 से चालू होगा नमस्ते लखनऊ अभियान.
➡लखनऊ - 10वीं के छात्र के अगवा होने का मामला, छात्र बदमाशों के चंगुल से बचकर भागा, छात्र सीधा कैसबाग थाने पहुंचा, बदमाशों ने परिजनों से मांगी थी फिरौती.
➡कौशाम्बी - 50 हजार के ईनामी बदमाश को लगी गोली, बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़, बदमाश मान सिंह को लगी गोली, चरवा के काजू गांव के जंगल में मुठभेड़, एसओजी-चरवा पुलिस ने की घेराबन्दी, बदमाश मान सिंह पर दर्ज हैं 18 मुकदमें, पुलिस ने बदमाश को कराया भर्ती.
➡प्रतापगढ़ - विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही, लाइट सही करते समय कर्मीं की मौत, मौके पर मौजूद जेई-ठेकेदार फरार, सीटडाउन रानीगंज के नर्सिंगढ़ का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा - पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, ATM लूट और हत्या के मामले में था वाछिंत, घायल बदमाश पर 15 से अधिक मुकदमे, बदमाश से कार-तमंचा-जिंदा कारतूस बरामद, सूरजपुर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़.
➡चंदौली - गंगा में नाव पलटने का मामला, डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे, सैयदराजा विधायक भी मौके पर पहुंचे, वाराणसी से NDRF की टीम भी हुई रवाना, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी, लापता मजदूरों में 5 महिलाएं शामिल, धीना थाना क्षेत्र के महूजी गांव की घटना.
➡बरेली - मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी ढेर, बदमाश करन उर्फ छोटू यादव ढेर, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश की इलाज के दौरान मौत, 14 से ज्यादा हत्याए की थी बदमाश ने, बिथरी चैन पुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़.
➡कुशीनगर - डिप्टी सीएम केशव मौर्या का दौरा, 11.50 पर हेलीकॉप्टर से आगमन, 1.20 बजे महाराजगंज के लिए रवाना होंगे, डिप्टी सीएम पीपा पुल का करेंगे लोकार्पण, भैसहां के मेला मैदान में करेंगे जनसभा करेंगे.
➡सोनभद्र - मजदूरों पर चट्टान गिरने का मामला, 3 और मजदूरों के शव बाहर निकाले, 32 घंटे बाद 3 मजदूरों के मिले शव, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शव मिले, पत्थर के नीचे दबे मिले तीनों शव, 2 घायलों को भी निकाला गया बाहर, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत, 28 फरवरी की शाम को हुआ था हादसा, मलबा हटाने का काम अभी भी जारी, ओबरा के बिल्ली मारकुंडी की घटना।