समाचार संक्षिप्त

 


दिल्ली- जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का मामला, धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ याचिका, याचिकाओं को 7 जजों के संविधान पीठ को भेजने पर फैसला, 7 जजों के संविधान पीठ को भेजने पर फैसला, भेजा जाए या नहीं इस पर SC आज देगा फैसला, SC की 5 जजों की बेंच 10.30 बजे फैसला सुनाएगी, 5 जजों के संविधान पीठ ने रखा था फैसला सुरक्षित।


दिल्ली- निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, दोषी की क्यूरेटिव याचिका पर होगी सुनवाई, दोषी पवन ने क्यूरेटिव याचिका दाखिल की है, सुबह 10.25 बजे मामले में होगी सुनवाई, 3 मार्च को चारों दोषियों को फांसी होनी है, 3 दोषियों की क्यूरेटिव याचिका खारिज हो चुकी है।


दिल्ली- स्वामी चिन्मयानंद के मामले में सुनवाई आज, दुष्कर्म का केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग, यूपी से दिल्ली मुकदमा ट्रांसफर करने की मांग, SC ट्रांसफर याचिका पर आज सुनवाई करेगा, पीड़िता ने SC में याचिका दाखिल की थी, लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग, पीड़िता ने याचिका में जान को खतरा बताया है।


दिल्ली- बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, विपक्ष के निशाने पर रहेंगे अमित शाह, विपक्षी दल दिल्‍ली हिंसा को लेकर सरकार को घेरेंगे, केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं, दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में हंगामे के आसार।


दिल्ली- यूपी राज्य महिला आयोग का कार्यक्रम आज, महिलाओं के लिए करेगा पावर वॉक का आयोजन, यूपी राज्य महिला आयोग में होगा आयोजन, यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रहेंगी मौजूद, अन्य सदस्यों,अधिकारियों के साथ रहेंगी मौजूद।


दिल्ली- रामलला की शिफ्टिंग का ब्लूप्रिंट तैयार, वैकल्पिक गर्भगृह में शिफ्टिंग का ब्लूप्रिंट, 4 दिनों में हो जाएगी शिफ्टिंग- सूत्र, वासंतिक नवरात्र तक रामलला होंगे विराज।


दिल्ली- विवादित नारा लगाने के मामला में कार्रवाई, पुलिस ने कोलकाता से 3 लोगों को पकड़ा, ‘देश के गद्दारों को’ नारे के मामले में कार्रवाई, कल अमित शाह की रैली में लगे थे नारे।


दिल्ली- अधीर रंजन चौधरी ने स्थगन प्रस्ताव दिया, के. सुरेश ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया, दिल्ली हिंसा मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव।


दिल्ली- दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे गोपाल राय, दिल्ली में हुए हिंसा के इलाकों का दौरा करेंगे, दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे गोपाल राय।


दिल्ली- शाहीन बाग में आज भी धारा 144 लागू, दिल्ली के शाहीनबाग में पुलिस बल तैनात।


लखनऊ- उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा घोटाला, खेल सामग्री खरीद में करोड़ों का घोटाला, अफसरों ने नियम,कानून ताक पर रखा, अपात्र फर्म को 25 करोड़ का टेंडर दिया, युवा कल्याण,PRD के अफसरों की करतूत, 600 रुपए का फुटबॉल 950 में खरीदेंगे, 600 का डंबल 2300 में खरीदा जाएगा, नवयुवक मंगल दल के नाम पर लूट की, युवकों का नहीं अफसरों का मंगल हो रहा, चहेते के लिए टेंडर की नियम-शर्तें बदली, बाजार से दोगुने दाम पर होगी खरीद, स्टर्लिंग स्पोर्ट्स,आई-फिट कंपनी पर मेहरबानी, सॉकर इंटरनेशनल भी लूट में शामिल है।


लखनऊ- झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे निजी अस्पताल, इमरजेंसी में इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर, शहर के 70 फीसदी अस्पतालों का यही हाल, सीतापुर रोड,दुबग्गा,पीजीआई क्षेत्र में भरमार, इन क्षेत्रों में ही सबसे ज्यादा फर्जी अस्पताल, सिर्फ कागजों में तय होता है MBBS डॉक्टर, सीतापुर रोड पर अस्पतालों के पंजीकरण नहीं, बिना मानक,बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे हॉस्पिटल, सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल कार्रवाई नहीं करते हैं।


लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आज बुलंदशहर जाएंगे, वीरेंद्र सिंह सिरोही के घर जाएंगे सीएम, विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही का निधन, परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी।


लखनऊ- BJP विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही का देहांत, CM योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया, समाज के लिए अपूरणीय क्षति-सीएम योगी, CM ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।


बिजनौर- शराब माफियाओं के हमले का मामला, पुलिस ने कल रात में की थी छापेमारी, एक दारोगा,दो पुलिसकर्मी हुए थे घायल, पुलिस ने मुख्य आरोपी बलवेंद्र को पकड़ा, 4 अन्य शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार, बढ़ापुर के चोहड़वाला इलाके का मामला।


हरदोई- मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक पक्ष की फायरिंग में 6 लोग घायल, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, नाली विवाद को लेकर आपस में भिड़े, देहात कोतवाली के महोलिया शिवपाल की घटना।


प्रयागराज- प्रदेशभर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत, यूपी बार कौंसिल के आवाहन पर नहीं करेंगे न्यायिक कार्य, अधिवक्ताओं पर लगातार हो रही घटनाओं से है नाराजगी।


सहारनपुर- होली त्यौहार आते ही मिलावट खोरी बढ़ी, मिलावट खोर भी पूरी तरह हुए सक्रिय, खाद सुरक्षा अधिकारियों की टीम गठित की, खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई करने में विफल।


रामपुर- आजम की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, कलेक्ट्रेट से कोर्ट परिसर गेट पर सुरक्षा बढ़ी, 2 जन्म प्रमाण पत्र केस में होगी सुनवाई, विवादित बयान के मामले में भी होगी सुनवाई।


गोंडा- शराबी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, शराब के नशे में बेटे ने की पिता की पिटाई, बेटे की पिटाई से पिता की हुई मौत, छपिया क्षेत्र के ककरहिया की घटना।


प्रयागराज- पूर्व विधायक उदय भान करवरिया की बढ़ी पैरोल, 15 दिन के लिए और बढ़ाई गई पैरोल, 17 मार्च तक पैरोल पर रहेंगे उदय भान करवरिया।


बुलंदशहर- नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, 434 किग्रा गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, देहात कोतवाली के मानकपुर में पकड़ा।