13 से 16 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश की सीमा पर जिले का बड़ा अधिकारी करेगा कैंप बढ़ेगी चौकसी ॽ

*लखनऊ-


 *गैर राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारी तैनात*


*13 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश की सीमा के हर जिले पर बड़ा अधिकारी करेगा कैंप। रखेगा निगरानी*


*अब प्रदेश की सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई*


*अन्य राज्यों से सटे जिलों पर नोडल अधिकारी करेंगे कैंप रखेंगे नजर*


*17 आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश के सीमाओं पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया*


*उत्तर प्रदेश पुलिस की चौकसी से लॉक डाउन बढ़ने के आसार*


*गैर राज्यों के लोग यूपी में ना आ सके*


*3 दिनों तक बनी रहेगी चौकसी* 


*कल पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित। उससे पहले उत्तर प्रदेश की सीमाएं बड़े अफसरों के हवाले की गई*