गोरखपुर।
गगहा थाना क्षेत्र के कहला बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा स्थापित है बुधवार की भोर में 3:00 बजे अचानक बैंक में लगी खतरे की घंटी बजने लगी बगल में खड़ी पुलिस की डायल हंड्रेड की गाड़ी के सिपाही तुरंत बैंक के पास पहुंचे और इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष जगत नरायन सिंह को दी गयी बैंक में सायरन बजने की सूचना पाकर थानाध्यक्ष गगहा दल बल के साथ बैंक पर पहुंच गए इस बीच उन्होंने बैंक मैनेजर को भी फोन कर बुलाया बैंक मैनेजर ने बैंक को खोला और पूरी जांच पड़ताल की सब कुछ सामान्य रहा और उन्होंने बताया कि चूहे ने सायरन वाले तार को छुआ है इस नाते वह घंटी बजने लगी है बैंक मैनेजर के इस बयान के बाद गगहा पुलिस ने राहत की सांस ली और वहां से वापस लौट गई।