एसपी ट्रेफिक गोरखपुर में गाजियाबाद में युवक की कराई मदद ॽ

 


 
*गोरखपुर*--  आज पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा के नंबर पर एक युवक की कॉल आयी उस युवक ने बताया कि वो गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के कैथवलिया शुक्ल गाँव का रहने वाला है  उस युवक ने बताया कि उसके साथ कई लोग है पिछले कई दिनों से उसने और उसके साथियों ने खाना नही खाया है गाज़ियाबाद में उस युवक ने कई लोगो को फ़ोन कर के मदद मांगी लेकिन किसी ने कोई मदद नही किया सब लोग एक दूसरे का सिर्फ नंबर देते है जब मैं उनको फ़ोन करता हूँ तो बोलते है तुम इस नंबर पर फ़ोन कर लो मदद मिल जायेगी मैंने सबको फ़ोन किया लेकिन हमें मदद नही मिली फिर किसी ने हमे आप का नंबर दिया है सर मेरी मदद कर दे। एसपी ट्रैफिक ने उस युवक की सारी बातों को ध्यान से सुना उसका पूरा लोकेशन जाना फिर अपने माध्यम से उस युवक को खाने की सामग्री उपलब्ध करवाई जब उस युवक  को खाने की सामग्री मिल गयी तो उस युवक ने एसपी ट्रैफिक को फ़ोन कर के आभार प्रकट किया।